shubman-gll-and-sara-ali-khan-unfollow-eachother-from-instagram-ipl-2023

शुभमन गिल का बल्ला इन दिनों खूब आग उगल रहा है। आईपीएल में उनकी टीम गुजरात टाइटंस क्वालीफायर 2 में पहुंच चुकी है। जो कि कल यानी 26 मई को मुंबई इंडियंस के सामने मुकाबले में होगी। यह साल शुभमन के लिए बेहद शानदार रहा है। उन्होंने इस साल वनडे में दोहरा शतक और टी-20 में शतक चढ़ा है।

इसके साथ ही पिछले साल दिसंबर में टेस्ट क्रिकेट में भी शतक जड़ चुके हैं। आईसीसी वनडे रैंकिंग में शुभमन भारत के सर्वोच्च रैंकिंग के बल्लेबाज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ चुके हैं। अपनी बल्लेबाजी के अलावा शुभमन अपने अफेयर्स की वजह से भी चर्चा में रहते हैं।इसी बीच शुभमन और सारा के बीच अनबन की खबरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फेल रही हैं। आइए जानते हैं क्या है मजरा।

शुभमन गिल और सारा ने एक दूसरे को किया अनफॉलो

सारा ने तोड़ा गिल का दिल, सोशल मीडिया पर शुभमन को किया अनफॉलो 1

अपनी बल्लेबाजी के अलावा शुभमन अपने अफेयर्स की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। इसी बीच शुभमन और सारा के बीच अनबन की खबरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फेल रही हैं।  खबर आई है कि शुभमन गिल ने सारा अली खान को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है और सारा ने भी शुभमन को अनफॉलो कर दिया है।

दरअसल दोनों के बीच अफैयर की चर्चाएं तेज थीं। दोनों को कई जगहों पर एक साथ देखा भी गया था। लेकिन इसी बीच शुभमन का नाम पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी जुडने लगा था। हालांकि जब एक चैट शो के दौरान शुभमन ने सारा आली खान बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्री बताया था।

जब ऐंकर ने उनसे उन्हें डेट करने को लेके सवाल किया तो इस पर शुभमन ने शायद हाँ, शायद ना कहा। लेकिन अब कहानी में ये नया मोड आया है। दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। फैंस इसके अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं।

3 replies on “सारा ने तोड़ा गिल का दिल, सोशल मीडिया पर शुभमन को किया अनफॉलो”

Comments are closed.