इंग्लैंड अंडर-19 टीम के विरुद्ध खेली जाने वाली सीरीज के लिए जोंटी सिंधु को भारत अंडर-19 टीम कप्तानी मिली 1

दिल्ली के 19 वर्षीय बल्लेबाज़ जोंटी सिंधु इंग्लैंड अंडर-19 टीम के विरुद्ध खेली जाने वाले 4 दिन के 2 मैच के लिए भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान नियुक्त किये गए हैं.

बुधवार(1 फ़रवरी) को भारत की अंडर-19 की 15 सदस्यों की टीम का ऐलान भी किया गया, जोकि इंग्लैंड की अंडर-19 के साथ 4 दिन के 2 मैच खेलेगी.भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद युवराज सिंह को लेकर यह क्या बोल बैठे

Advertisment
Advertisment

जोंटी सिंधु की कप्तानी वाली 15 सदस्यों की टीम में अभिषेक गोस्वामी, कनिष्क सेठ और रवि इन्दर जैसे बाकि खिलाड़ी भी शामिल किये गए हैं.

भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन और नागपुर में 4 दिन के 2 मैच खेलेगी. मौजूदा समय में दोनों टीमें 5 मैचो की यूथ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में वयस्त है. जिसके बाद 13-16 फ़रवरी और 21-24 फरवरी के बीच 4 दिन के मैच खेले जाएगे.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचो की यूथ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में मौजूदा समय में दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर हैं, जबकि सीरीज के 3 मैच अब खेले जाने बाकि हैं.भारत के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद किस के ऊपर फूटा ओएन मॉर्गन का गुस्सा

भारत की अंडर-19 टीम:-

Advertisment
Advertisment

अभिषेक गोस्वामी, रोहन कुन्नुम्मल, सौरभ सिंह, रवि इन्दर ठाकुर, उत्कर्ष सिंह, जोटी सिन्धु (कप्तान), डेरिल फेर्ररियो, सिद्धार्थ आकरे, लोकेश्वर मयंक मारकंडे, सिजोमोन जोसफ, हरीश त्यागी, ऋषभ भगत, कनिष्क सेठ, विनीत पंवार

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.