केकेआर के इस दिग्गज ने दिनेश कार्तिक को विश्व कप के लिए भारतीय टीम में माना दावेदार, बताया सबसे बड़ा फिनिशर 1

विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का मंच अब पूरी तरह से सज चुका है। इस मंच पर कुछ ही दिनों में क्रिकेट जगत के सैकड़ों खिलाड़ी अपना रोल निभाने के लिए पूरी तैयारी के साथ खड़े हैं। बस अब तो इंतजार है सिर्फ और सिर्फ 23 मार्च का….

केकेआर के लिए दिनेश कार्तिक पर रहेंगी हर किसी की नजरें

Advertisment
Advertisment

जब आईपीएल की बात आती है तो सभी आठों फ्रेंचाइजी इस बार खिताब को अपने नाम करने के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी जिसमें कोलकाता नाइ राईडर्स की टीम भी तीसरी बार टाइटल को अपने नाम करना चाहेगी।

केकेआर के इस दिग्गज ने दिनेश कार्तिक को विश्व कप के लिए भारतीय टीम में माना दावेदार, बताया सबसे बड़ा फिनिशर 2

कोलकाता नाइट राईडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक भी आईपील में किसी तरह से अपना प्रदर्शन कर एक बार फिर से विश्व कप के लिए भारतीय टीम का दावा ठोकने को तैयार हैं।

केकेआर के कोच साइमन कैटिच ने दिनेश कार्तिक को बताया विश्व कप टीम का दावेदार

Advertisment
Advertisment

ये हम नहीं बल्कि केकेआर के सहायक कोच साइमन कैटिच मानना है। साइमन कैटिच ने साफ कर दिया है कि दिनेश कार्तिक इस बार भी केकेआर के लिए फिनिशर की भूमिका निभाएंगे और साथ ही विश्व कप की दावेदारी पेश करेंगे।

केकेआर के इस दिग्गज ने दिनेश कार्तिक को विश्व कप के लिए भारतीय टीम में माना दावेदार, बताया सबसे बड़ा फिनिशर 3

साइमन कैटिच को जब दिनेश कार्तिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि “दिनेश मुश्किल परिस्थियों में खेलने के अनुभवी हैं। वो भारत और हमारे लिए ये भूमिका अच्छी तरह से निभाते रहे हैं। आप जानते हैं कि पारी में बाद में उससे आप क्या उम्मीद करेंगे। उन्हें गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा।

कैटिच ने आगे कहा कि इसी कारण से वो विश्व कप के लिए चयन के दावेदार रहेंगे। इससे भारतीय चयनकर्ताओं का काम मुश्किल होगा क्योंकि कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी दावेदार हैं।

शुभमन गिल को लेकर भी साइमन कैटिच ने कही ये बड़ी बात

दिनेश कार्तिक को विश्व कप की टीम में दावेदार बताने के साथ ही साइमन कैटिच ने केकेआर और भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की भी जमकर तारीफ की।

केकेआर के इस दिग्गज ने दिनेश कार्तिक को विश्व कप के लिए भारतीय टीम में माना दावेदार, बताया सबसे बड़ा फिनिशर 4

कैटिच ने शुभमन को लेकर कहा कि “मुझे यकिन है कि वो जल्द ही स्थायी रूप से भारतीय सेटअप में होंगे। उन्होंने साफ तौर से अपनी प्रतिभा को हासिल किया है और पिछले साल शानदार आईपीएल रहा

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।