श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली तोड़ सकते है वीरेंद्र सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी के विश्व रिकॉर्ड, सिर्फ सचिन होंगे आगे 1

भारत के कप्तान इस समय अपने करियर के सबसे अच्छे दौरे से गुजर रहें हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ वो एक बार फिर से नये रिकॉर्ड बना सकते हैं. कोहली श्रीलंका के खिलाफ वन डे सीरीज में 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

शतक लगाने के मामले में दुसरे स्थान पर पहुँच सकते है कोहली 

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली तोड़ सकते है वीरेंद्र सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी के विश्व रिकॉर्ड, सिर्फ सचिन होंगे आगे 2

भारत के कप्तान विराट कोहली ने 189 मैचों में अभी तक 28 शतक लगाए हैं. उनके आगे श्रीलंका के महान बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या और रिकी पोंटिंग और क्रिकेट के भगवान सचिन हैं. ऐसे में अगर सीरीज में 3 शतक बना देते है तो वो पोंटिंग के 30 शतको के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. रिकी पोंटिंग में अपने करियर में 30 शतक लगाए हैं. अगर कोहली ऐसा कर जाते है तो शतको के मामले में उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हो होंगे. सचिन ने वन डे क्रिकेट में 49 शतक लगाए हैं.

100 छक्के लगाने की कगार पर है कोहली 

श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली तोड़ सकते है वीरेंद्र सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी के विश्व रिकॉर्ड, सिर्फ सचिन होंगे आगे 3

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली ने अपने करियर में अभी तक 91 छक्के लगाए है. ऐसे में अगर कोहली 9 छक्के लगा देते है तो वो ऐसा करने वाले दुनिया के 32वें और भारत के 8वें बल्लेबाज़ बन सकते हैं. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड धोनी के नाम हैं. धोनी ने अपने करियर में 208 छक्के लगाए हैं.

वन डे में 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ 

  1. सुरेश रैना (120)
  2. रोहित शर्मा (124)
  3. वीरेंद्र सहवाग (136)
  4. युवराज सिंह (155)
  5. सौरव गांगुली (190)
  6. सचिन तेंदुलकर (195)
  7. एमएस धोनी (208)

800 चौके पुरे करने की कगार पर है कोहली 

विराट कोहली ने अभी तक अपने करियर में वन डे में 766 चौके लगाए हैं. ऐसे में वन डे में 800 चौके पुरे करने के लिए उनको 34 चौके की दरकार हैं. विराट कोहली को श्रीलंका में 5 मैच में खेलने है ऐसे में अगर कोहली ने एक दो बड़ी पारी खेल दी तो वो ये रिकॉर्ड भी बना लेंगे. कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के 20वें खिलाड़ी बन जाएँगे. वन डे में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने अपने करियर में 2016 चौके लगाए हैं.

अब देखना दिलचस्प रहेगा कि विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ कौन सा रिकॉर्ड पहले बनाते है.