गॉल वनडे : थरंगा, संदकाना के बूते श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को 7 विकेट से हराया 1
Sri Lanka's Wanidu Hasaranga (2L) celebrates with his teammates after he dismissed Zimbabwe's Tendai Chatara during the second one-day international (ODI) cricket match between Sri Lanka and Zimbabwe at the Galle International Cricket Stadium in Galle on July 2, 2017. / AFP PHOTO / ISHARA S. KODIKARA (Photo credit should read ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)

गॉल, 2 जुलाई (आईएएनएस)| स्पिनर लक्षण संदकाना (52-4) के बाद उपुल थरंगा (नाबाद 74) के दम पर मेजबान श्रीलंका ने रविवार को जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे मैच में सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उसने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। पहले मैच में जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को छह विकेट से मात दी थी।  PHOTOS: धोनी के शॉट को पकड़ने में रोहित शर्मा के छुटे पसीने हुआ कुछ ऐसा की तस्वीरें देख हँसते हँसते लोट पोट हो जायेंगे आप

टॉस जीतकर श्रीलंका ने गेंदबाजी चुनी और जिम्बाब्वे को 33.4 ओवरों में 155 रनों पर ही ढेर कर दिया और फिर 30.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर मामूली लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisment
Advertisment

मेजबान टीम का शुरुआत हालांकि खराब रही और तेंडाई चटारा ने दानुष्का गुणाथिलका (8) को नौ के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। एक रन बाद चटारा ने कुशल मेंडिस को भी अपना शिकार बनाया।

इसी बीच दूसरे सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (35) और थरंगा ने टीम को खराब शुरुआत से बाहर निकाला और टीम का स्कोर 77 तक पहुंचा दिया। इस साझेदारी को भी चटारा ने तोड़ा।

यहां से कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 28) ने थरंगा के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। #FLASHBACK आज ही के दिन मिली थी 2011 विश्वकप की सबसे बड़ी जीत, जिसका जश्न फाइनल से ज्यादा मनाया गया था

इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे को 11 के कुल स्कोर पर बड़ा झटका लगा। पिछले मैच के शतकवीर सोलोमोन मिरे को नुवान प्रदीप ने पवेलियन भेज दिया।

Advertisment
Advertisment

हेमिल्टन मासाकाड्जा (41) और क्रेग इरविन (22) ने हालांकि टीम को संभालते हुए स्कोर 68 तक पहुंचा दिया। असेल गुणारत्ने ने मासाकाड्जा को पवेलियन भेजा।

यहां से मेहमान टीम लगातार विकेट खोती रही और 155 रन ही बना सकी। मैल्कम वॉलर ने अंत में संघर्ष करते हुए 38 रनों की पारी खेली।

श्रीलंका की तरफ से संदकाना के अलावा अपना पहला मैच खेल रहे वेंइडू हसारंगा डी सिल्वा ने तीन विकेट लिए। GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह भारतीय क्रिकेटर