दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच हार कर भी कुछ ऐसा कर गयी श्रीलंका जीत लिया सभी देशवासियों का दिल 1

लंकाई टीम आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मैच जरूर हार गयी. लेकिन इस टीम ने कुछ ऐसा किया जिससे पूरे देशवाशियों का दिल जीत लिया. दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट टीम ने रविवार को खेले गए मैच फी का 25% हिस्सा आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे खिलाड़ियों को डोनेट कर दिया. यह फंड प्रांतीय परिषदों, स्थानीय सरकार और खेल फैज़र मुस्तफा मंत्री द्वारा स्थापित किया गया है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच हार कर भी कुछ ऐसा कर गयी श्रीलंका जीत लिया सभी देशवासियों का दिल 2

Advertisment
Advertisment

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को खेले गए पहले वनडे में श्रीलंका को 5 विकेट से हराते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. श्रीलंका ने यहां रांगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 34.3 ओवर में 193 रन पर आलआउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका ने 31 ओवर में पांच विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. तबरेज शम्सी को 33 रन देकर 4 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का दूसरा मैच 1 अगस्त को खेला जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 36 रन के स्कोर पर ही 5 बड़े विकेट खो दिए और पूरी टीम 34.3 ओवर में 193 रन पर सिमट गई. शमसी और रबाडा ने 4-4 विकेट लिए. श्रीलंका की ओर से कुसल परेरा ने 81 रनों एकतरफा पारी खेली.194 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही. पहले विकेट के लिए हाशिम आमला और क्विंटन डी कॉक ने 31 रन जोड़े. पांचवें ओवर में अकिला धनंजया ने पहले आमला और फिर नए बल्लेबाज एडन मारक्रम को आउट कर दक्षिण अफ्रीकी ड्रेसिंग रूम में हलचल मचा दी.

लेकिन कप्तान फाफ डू प्लेसी (47), क्विंटन डी कॉक (47) और जेपी डुमिनी (53*) ने उपयोगी पारियां खेल टीम को आसान जीत दिला दी. श्रीलंका की तरफ से अकीला धनंजय ने 50 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

Advertisment
Advertisment