ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका (SL vs AUS) के दौरे पर है. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. इसी बीच, एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, श्रीलंका इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है. देश में लोगों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. अब इसका असर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी पड़ता दिख रहा है.
क्रिकेट स्टेडियम में घुसे प्रदर्शनकारी

दरअसल, शनिवार दोपहर में श्रीलंका औरऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा था. यह मैच गॉल के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था. इसी समय श्रीलंका सरकार और राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के खिलाफ विरोध कर रही लोगों की भीड़ गॉल के क्रिकेट स्टेडियम के भीतर घुस गई. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि दुनिया का ध्यान श्रीलंका के संकट की तरफ आकर्षित करने के लिए हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी गॉल क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे. हालांकि, इन प्रदर्शनकारियों ने मैच को बाधित नहीं किया है. गॉल स्टेडियम में प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन अब तक शांतिपूर्ण रहा है. इससे पहले, प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने राष्ट्रपति भवन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा.
यहाँ देखें वीडियो
Right outside the Mahinda Rajapaksa Pavilion of Galle International Stadium. pic.twitter.com/NJHUWYRsnL
— Andrew Fidel Fernando (@afidelf) July 9, 2022
SL vs AUS टेस्ट मैच हो सकता है रद्द

बता दें कि प्रदर्शनकारियों के अचानक एंट्री से श्रीलंका (SL vs AUS) का क्रिकेट बोर्ड सतर्क हो गया है. ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड मौजूदा हालात में टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला ले सकता है. बताते चलें कि श्रीलंका पिछले दो महीनों से इस आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. आईपीएल 2022 के दौरान कई भारत आये श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने इस मसले पर अपनी प्रतिक्रया दी थी.