sl vs ned match report

टी20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर राउंड में ग्रुप-ए मुकाबले के दौरान आज श्रीलंका का सामना नीदरलैंड्स (SL vs NED) से हुआ। सांसे रोकने वाली इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स के सामने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 162 रन बनाने में कामयाब रही।

वहीं इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम महज 146 रन बना सकी और 16 रनों से मुकाबला हार गयी। इस मैच को जीतने के साथ ही श्रीलंका ने सुपर-12 के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं और अगर आज नामीबिया जीत जाती है, तो श्रीलंका 27 अक्टूबर को ग्रुप बी में भारत से भिड़ेगी।

Advertisment
Advertisment

नीदरलैंड्स को चटाई धूल

श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स (SL vs NED) मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और पहले विकेट के लिए ओपनिंग जोड़ी के बीच महज 36 रनों की ही साझेदारी हुई।

पथुम निशंका के 14 रन की पारी पर आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने पारी को संभालते हुए आगे बढ़ाया और 44 गेंदों में 79 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। जहां एक तरफ मेंडिस मैदान पर टिके हुए थे तो वहीं दूसरी तरफ विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा।

धनंजया डी सिल्ववा बिना खाता खोले ही वापस लौट गये तो वहीं चरिथ असलंका ने मेंडिस का साथ देते हुए 31 रनों का योगदान दिया। भनुका राजापक्षा ने 19 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 20 ओवर में 162 रन ही बनाने मं कामयाब रही।

नीदरलैंड्स की तरफ से वैन मीकेरन और वैस डी लीड ने 2-2 विकेट चटकाये तो वहीं फ्रेड क्लासेन और वैन डर ग्लूटेन ने 1-1 विकेट लिये।

Advertisment
Advertisment
SL vs NED: करो या मरो मुकाबले में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 16 रन से हराया, इस डेट को भारत से मुकाबला लगभग तय 1
Cricbuzz

श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने टेके घुटने

SL vs NED: करो या मरो मुकाबले में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 16 रन से हराया, इस डेट को भारत से मुकाबला लगभग तय 2
Srilanka Cricket Team

श्रीलंका के 162 के जवाब में नीदरलैंड की टीम महज 9 विकेट खोकर 146 रन ही बनाने में कामयाब रही। ओपनिंग करते हुए मैक्स ओडाउड ने अच्छी पारी खेली और 53 गेंदों में 6 चौको और 3 छक्को की मदद से 71 रन बनाये। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने टिकने में कामयाब नहीं हो पाया। नीदरलैंड्स की आधी टीम 100 पर ही पवेलियन लौट चुकी थी।

कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 21 रनों का योगदान दिया तो वहीं टॉम कूपर ने 16 रन बनाये। गेंदबाजी में कमाल करने वाले ऑलराउंडर बैस डी लीड ने 14 रन जोड़े। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट कोकर 146 रन ही बनाने में कामयाब रही।

श्रीलंका की तरफ से वनिंदु हसरंगा ने आक्रमक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देते हुए 3 विकेट तो महीष तीक्षणा ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाये थे। उनके अलावा लहिरु कुमारा और बिनुरा फर्नेन्डो को 1-1 विकेट से ही संतुष्ट रहना पड़ा।

SL vs NED: करो या मरो मुकाबले में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 16 रन से हराया, इस डेट को भारत से मुकाबला लगभग तय 3
Cricbuzz

जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में लगाई छलांग

नीदरलैंड्स को 16 रनों से हराने के बाद श्रीलंका ने क्वालीफायर राउंड के प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाते हुए पहले नंबर पर पहुंच चुकी है। पहले मुकाबले में नामीबिया से हारने के बाद श्रीलंका ने लगातार अपने दोनों मुकाबले जीते। वहीं इस हार के बाद अब नीदरलैंड्स के ऊपर बाहर होने का संकट मंडराने लगा है।

SL vs NED: करो या मरो मुकाबले में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 16 रन से हराया, इस डेट को भारत से मुकाबला लगभग तय 4
Cricbuzz

बता दें कि नामीबिया का आखिरी मुकाबला बचा हुआ है जो कि यूएई से होना है ऐसे में अगर ये मुकाबला नमीबिया जीतती है तो सुपर-12 के लिए नीदरलैंड्स बाहर हो जायेगी और श्रीलंका के साथ नामीबिया क्वालीफाई होगी। श्रीलंका का इस जीत के बाद अब सुपर-12 में भारत के ग्रुप में होने की संभावना है।