वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
SOUTHAMPTON, ENGLAND - JUNE 16: A general view as rain clouds gather with the covers on during day one of the 3rd npower Test Match between England and Sri Lanka at the Rose Bowl on June 16, 2011 in Southampton, England. (Photo by Paul Gilham/Getty Images)

पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला मंगलवार 20 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. भारत इस मैच को जीत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेना चाहेगी. वहीं श्रीलंका की टीम 2 मैचों बाद सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी. इसी मैच के चलते हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में मौसम का हाल बताएंगे.

मंगलवार को कोलंबो में छाए रहेंगे बादल

SLvsIND, WEATHER REPORT : क्या दूसरे वनडे मुकाबले में बारिश बनेगी विलेन? जाने मौसम का पूरा हाल 1

Advertisment
Advertisment

इस मैच से फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है. दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार इस मैच में बारिश का खलल पड़ सकता है. निश्चित रूप से यह करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए काफी बुरी खबर है, क्योंकि इतने शानदार मैच के दौरान कोई भी क्रिकेट प्रेमी बारिश नहीं चाहता है.

इस मैच के दौरान आसमान पर बादल जरुर जाए रहेंगे. पहले मैच में भी आसमान पर बादल जरुर थे, लेकिन बारिश नही पड़ी थी. फैंस ऐसा ही कुछ दूसरे मैच के लिए भी उम्मीद करेंगे. यह मैच भारतीय समय अनुसार 3.00 PM बजे से खेला जाएगा. इस मैच का प्रसारण सोनी नेटवर्क में किया जाना है.

28 डिग्री सेल्सियस रहेगा तापमान

भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले जाने वाले इस दूसरे वनडे मैच के दौरान 30 डिग्री सेल्सियस का तापमान रहेगा. ह्युमिडीटी भी 78% की रहेगी. वहीं हवा 19 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी. 78% की ह्युमिडीटी होने से खिलाड़ियों के लिए इस मैदान पर खेलना एक चुनौती भी रहेगा.

 

Advertisment
Advertisment

SLvsIND, WEATHER REPORT : क्या दूसरे वनडे मुकाबले में बारिश बनेगी विलेन? जाने मौसम का पूरा हाल 2

भारत के पास 2-0 की अजेय बढ़त लेना का मौका

SLvsIND, WEATHER REPORT : क्या दूसरे वनडे मुकाबले में बारिश बनेगी विलेन? जाने मौसम का पूरा हाल 3

भारतीय टीम ने श्रीलंका को पहले वनडे मुकाबले में काफी आसानी से हरा दिया था. अब दूसरे वनडे में भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अगर भारत दूसरा मैच जीतने में कामयाब रहती है, तो वह सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी.

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 160 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमे से 92 मैच भारत की टीम ने जीते हुए हैं. वहीं 56 मैच श्रीलंका की टीम ने जीते हुए हैं. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई और 11 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul