SLvsWI : रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 23 रन से हराया, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड 1

श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम के बीच विश्व कप 2019 का 39वां मैच चेस्टर ले स्ट्रीट के रिवर साइड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को अपने शानदार प्रदर्शन के चलते श्रीलंका की टीम ने 23 रन के अंतर से जीत लिया. इस मैच को जीतने के साथ ही श्रीलंका ने टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है. वहीं वेस्टइंडीज की यह टूर्नामेंट में छठी हार थी.

श्रीलंका ने खड़ा किया 338 रन का विशाल स्कोर

SLvsWI : रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 23 रन से हराया, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड 2

Advertisment
Advertisment

इस मैच का टॉस वेस्टइंडीज की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम की शुरूआत शानदार रही, दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े थे.

दिमुथ करुणारत्ने के आउट होने के बाद क्रीज में युवा बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो आये थे. उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेल श्रीलंका टीम का स्कोर निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 338 रन तक पहुंचा दिया.

अविष्का फर्नांडो ने श्रीलंका के लिए इस मैच में 103 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली. वहीं टीम के लिए कुसल परेरा ने 51 गेंदों पर 64 रन बनाये. वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने अपने कोटे के 10 ओवर में 59 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.

वेस्टइंडीज बना पाई मात्र 315 रन

SLvsWI : रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 23 रन से हराया, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड 3

Advertisment
Advertisment

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत बहुत खराब रही, टीम का पहला विकेट सुनील एम्ब्रिस (5 रन) के रूप में टीम के मात्र 12 रन के स्कोर पर गिर गया था.

वेस्टइंडीज की टीम एक समय 199 रन तक अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन 7वें विकेट के लिए फैबियन एलन और निकोलस पूरन ने 83 रन की एक तूफानी साझेदारी की और टीम को जीत दिलाने की काफी कोशिश की, लेकिन इस साझेदारी के टूटते ही वेस्टइंडीज की उम्मीदें भी खत्म हो गई और वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन ही बना पाई.

वेस्टइंडीज के लिए 103 गेंदों पर 118 रन का तूफानी शतक निकोलस पूरन ने लगाया. वहीं टीम के लिए 32 गेंदों पर 51 रन की पारी किमो पॉल ने खेली. श्रीलंकाई टीम के लिए लसिथ मलिंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर में 55 रन देकर 3  विकेट हासिल किये.

यहाँ देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

SLvsWI : रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 23 रन से हराया, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड 4

SLvsWI : रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 23 रन से हराया, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड 5

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul