सैयद मुश्ताक़ अली राउंडअप: इशांत और श्रीसंत का फ़्लॉप शो जारी, धवन का जमकर चला बल्ला 1

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के छठे दिन खेले गए मैचों नतीजे, बेअसर रहे भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी इशांत और श्रीसंत.

ग्रुप ई

दिल्ली बनाम केरल

Advertisment
Advertisment

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी

केरल और दिल्ली के बीच हुए ग्रुप ई के मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए थे. दिल्ली ओर से शिखर धवन ने 77 रन और ललित यादव ने 52*रन की शानदार अर्धशतकीय पारियाँ खेली. जवाब में केरल की टीम ने उथप्पा औप विष्णु विनोद की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 19 ओवर में 4 विकेट खो कर 218 रन बनाते हुए  आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था.

संक्षिप्त स्कोर : दिल्ली, 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन  (शिखर धवन 77 रन, ललित यादव 52*रन; श्रीसंत 2-46) को केरल, 19 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन (रॉबिन उथप्पा 91 रन, विष्णु विनोद 71* रन; ललित यादव 1-33) ने 6 विकेट से  हराया.

मुंबई बनाम हरियाणा

Advertisment
Advertisment

संक्षिप्त स्कोर: मुंबई, 19.3 ओवर में 143 रन पर ऑलआउट (अथर्व अंकोलकर 37 रन; जयंत यादव 4-22) को हरियाणा, 17.4 ओवर में 2  विकेट पर 144 रन ( हिमांशु राणा 75*रन; अर्जुन तेंदुलकर 1-34) ने 8 विकेट से हराया.

ग्रुप डी

सर्विसेज़ बनाम राजस्थान

संक्षिप्त स्कोर: सर्विसेज़, 20 ओवर में 9 विकेट पर 132 रन ( लखन सिंह 44 रन; रवि बिश्नोई 4-15, राहुल चाहर 2-28) को राजस्थान, 17.3 ओवर में 4 विकेट पर 134 रन (अंकित लांबा 51 रन, राजेश बिश्नोई 45 रन; लखन सिंह 2-22) ने 6 विकेट से हराया.

विदर्भ बनाम मध्य प्रदेश

संक्षिप्त स्कोर : मध्य प्रदेश, 20 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन (रजत पाटीदार 50 रन; यश ठाकुर 3-25, दर्शन नालकंडे 2-27) ने विदर्भ, 20 ओवर में 9  विकेट पर 115 रन (सिद्धेश वाथ 26 रन; अवेश खान 5-17, अंकित शर्मा 2-21) को 21 रन से हराया.

प्लेट ग्रुप

चंडीगढ़ बनाम मिज़ोरम

संक्षिप्त स्कोर: चंडीगढ़, 20 ओवर में 3 विकेट पर 200 रन (मनन वोहरा 85 रन; सुमित लामा 2-38) ने मिज़ोरम, 20 ओवर में 6 विकेट पर 111 रन (प्रतीक देसाई 27 रन, ख्वॉलह्रिंग 27 रन; गौरव गंभीर 3-11) को 89 रन से हराया.

नागालैंड बनाम सिक्किम

संक्षिप्त स्कोर: नागालैंड, 20 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन (रोंगसेन जोनाथन 56 रन, श्रीकांत मुंधे 54 रन; अजय प्रधान 2-34) ने सिक्किम, 14.2 ओवर में 76 रन पर ऑलआउट(अनुरीत सिंह 41 रन; ख्रीवित्सो केंस 3-27) को 100 रन से हराया.

मणिपुर बनाम अरुणाटल प्रदेश

संक्षिप्त स्कोर: मणिपुर, 20 ओवर में 8 विकेट  पर 149 रन (लैंगलोनयांबा कीशांगबम 29 रन; अखिलेश सहानी 3-30) ने अरुणाचल प्रदेश, 19.4 ओवर में 104 पर ऑलआउट(राहुल दलाल 29 रन; बिश्वोरजीत कॉन्ठोजॉम 2-12) को 45 रन से हराया.

मेघालय बनाम बिहार

संक्षिप्त स्कोर: मेघालय, 20 ओवर में 9 विकेट पर 89 रन (पुनीत बिष्ट 16 रन; अनुज राज 3-17) को बिहार, 16 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन(शशीम राठौर 33 रन) ने 6 विकेट से हराया.

 

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...