विडियों- क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा छक्का जिसे देखकर आप पड़ जायेंगे हैरत में 1

टी-20 क्रिकेट ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है, तब से बल्लेबाजों के बड़े-बड़े छक्के देखने को मिलते है। साथ ही साथ बड़े छक्कों तक गेंद को पहुंचाने के लिए भी बल्लेबजों में होड़ मची रहती है। इस समय दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है। इसमें भी बल्लेबाज बड़े-बड़े छक्के लगाते नजर आ जाते है।

आईपीएल को पूरी दुनिया में देखा जाता है। ऐसे में आईपीएल को दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट कहा जाए तो कतई गलत नहीं होगा। पूरे विश्व क्रिकेट की नजरे इस समय भारत में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर के रोमांच पर है। जिसमें बल्लेबाजों के चौको-छक्को का भरपूर लुत्फ उठाया जा रहा है। ये हैं वो आठ बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल में लगाया है सबसे लम्बा छक्का

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के लंबे-लंबे छक्कों के रोमांच के बीच आपको हम बताते है क्रिकेट इतिहास को सबसे छोटा छक्का। जिसे देखकर आप यकिनन हैरत में पड़ जाएंगे। दरअसल क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा छक्का पाकिस्तान और श्रीलंका के बाच खेले गए एक वनडे मैच में देखने को मिला था। इस वनडे मैच में पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। और उनका स्कोर 25 ओवर में 94 रन पर चार विकेट था।

पाकिस्तान के शोएब मलिक बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होनें श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज उपुल चंदाना की गेंद को स्विप खेलना चाह रहे थे गेंद का उनके बल्ले से सही संपर्क नही हुआ और गेंद विकेकीपर कुमार संगकारा के उनके पीछे पड़े हैलमैट पर जा लगी। इसी दौरान पाकिस्तान के दोनोें बल्लेबाजों ने दौड़कर एक रन भी पूरा कर लिया।6 साल बाद वो छक्का तो याद है, लेकिन अब टीम इंडिया में हो चुके है ऐसे बदलाव जिनपर यकीन करना मुश्किल

ऐसे में क्रिकेट के नियमों के हिसाब से अगर कोई गेंद विकेटकीपर के हेटमैट को या मैदान में पड़े हैलमैट को लगने पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को पांच रन पेनल्टी के रूप में मिलते है। ऐसे में पाकिस्तानी टीम को उस गेंद पर हैटमेट पर गेंद लगने से पांच रन के साथ उन्होनें दौड़कर जो एक रन पूरा किया था तो कुल मिलाकर उन्हें इस गेंद पर 6 रन मिले और ये क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा छक्का हो गया।

देखिए ये विडियो

Advertisment
Advertisment