स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के बिग बैश लीग में खेलने पर आया फैसला, जाने होंगे बाहर या रहेंगे लीग का हिस्सा 1
image source : cricket.aus.com

बॉल टेम्परिंग के  आरोप में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को एक और झटका लग गया है। उम्मीद जताई जा रही थी कि दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 लीग बिग बैश में खेलने का मौका मिल सकता है, लेकिन बिग बैश के हेड किम मैककोनी ने साफ कर दिया है कि इन दोनों दिग्गजों को इस टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति नहीं मिल सकती।

बॉल टेम्परिंग की वजह से लगा है बैन 

Advertisment
Advertisment

इसी साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने केपटाउन टेस्ट में गेंद के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की।

यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और इसी वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा दिया था। इसके साथ ही टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर को इसमें शामिल होने की वजह से एक साथ के लिए बैन कर दिया गया।

ग्लोबल टी-20 कनाडा में खेल रहे हैं दोनों खिलाड़ी 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वार्नर को अंतरराष्ट्रीय और ऑस्ट्रेलिया के क्लब स्तर के मैचों में खेलने पर प्रतिबंध लगाया है। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ी ग्लोबल टी-20 कनाडा के पहले संस्करण में हिस्सा ले रहे हैं. बीसीसीआई ने उन्हें आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी थी।

Advertisment
Advertisment

शेन वॉटसन ने लिया था दोनों का पक्ष 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने सीए द्वारा दोनों खिलाड़ियों पर लगाए गए बैन को काफी कठोर बताया था। वॉटसन ने कहा

“वार्नर और स्मिथ अपनी देश की लीग को छोड़कर बाहर की लीग को प्रोमोट कर रहे हैं। मैं चाहूंगा कि दोनों का उपयोग बिग बैश की बढ़ावा देने में करना चाहिए”

हालाँकि बिग बैश हेड ने सोमवार को साफ कर दिया कि बिग बैश में स्मिथ और वार्नर की कोई भूमिका नहीं रहेगी। किम मैककोनी ने कहा

“दोनों ही खिलाड़ियों ने दोनों ने काफी अच्छा काम किया है और सीए के फैसले को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने इस साल बीबीएल में मौका नहीं मिल सकता.”