स्टीव स्मिथ ने भारत से टेस्ट सीरीज जीतने के लिए इन खिलाड़ियों पर दिखाया दम 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज फरवरी के अंत में शुरू होगी. इस सीरीज को लेकर दोनों देशों के खिलाड़ी और दर्शक सब बहुत उत्सुक है. एक तरफ़ होगी टेस्ट की नम्बर 1 टीम तो दूसरी तरफ़ होगी ऑस्ट्रेलिया की युवाओं से भरी हुयी टीम. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने लगाये सचिन पर गंभीर आरोप

ऑस्ट्रेलिया ने उपमहाद्वीप में आकर लगातार कई सालों से टेस्ट मैच की सीरीज तो दूर कोई टेस्ट मैच तक नहीं जीता है. पहले भारत में आई ऑस्ट्रेलिया की टीम 4-0 से हारकर गयी और अभी फ़िलहाल में श्रीलंका आकर भी ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट सीरीज में व्हाटवाश होकर गयी.

Advertisment
Advertisment

उपमहाद्वीप में अपने इस लचर प्रदर्शन को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा,

“हमारे बल्लेबाज़ उपमहाद्वीप के मैदानों पर जाकर स्पिन गेंदबाजों को सही से नहीं खेल पाते है, क्योंकि हमारे बल्लेबाजों के खेलने का जो तरीका है, वो वहाँ के मैदानों से बिलकुल अलग होता है और इसमें हरबार हमारी गलती यही रहती है, कि वहाँ जाकर भी हम अपने खेलने का तरीका वहाँ की परिस्थितियों के अनुसार नहीं ढाल पाते.”

स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका से शर्मनाक हार की वजह बताते हुए कहा,

“पिछले कई सालों से डेविड वार्नर ने उपमहाद्वीप में जाकर 1 भी शतकीय पारी नहीं खेली है, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत उपमहाद्वीप में हमेशा ख़राब रही है. उसी तरह टीम के मध्यक्रम में मैंने भी उपमहाद्वीप में जाकर कई सालों से 1 भी शतक नहीं लगाया है. जब टीम के कप्तान और उपकप्तान ही टीम के लिए सही प्रदर्शन नहीं कर रहे है, तो हम किसी और खिलाड़ी पर हार की वजह नहीं डाल सकते.”ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज खिलाड़ी, मैथ्यू हेडन और डेविड बुन को मिला ये बड़ा सम्मान

Advertisment
Advertisment

स्टीव स्मिथ ने आगे ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर गेंदबाज़ स्टीव ओ-कीफ के बारे में बोलते हुए कहा, “स्टीव ओ-कीफ उपमहाद्वीप में बहुत अच्छी गेंदबाज़ी करते है, यह हमने भारत A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच हुये भारत दौरे पर भी देखा था. श्रीलंका सीरीज पर हमने उन्हें टीम में चुना था, लेकिन वह चोटिल होने की वजह से वहाँ नहीं खेल पाए. अब जब हम भारत दौरे पर जा रहे है, तो वह टीम के साथ होंगे. हमें भरोसा है, वह उपमहाद्वीप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”

स्टीव स्मिथ ने आगे भारत दौरे के बारे में बोलते हुए कहा, “भारत में जाकर भारत के खिलाफ टेस्ट खेलना इतना आसान नहीं होगा, लेकिन हमारे कुछ खिलाड़ी जो अच्छी फॉर्म में चल रहे है वह वहाँ पर जरुर दम दिखायेंगे. उनमे से सबसे ऊपर डेविड वार्नर है, जो उपमहाद्वीप में आईपीएल में लगातार बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम चाहेगी, कि डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से करून नायर जैसी लम्बी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाये.”   दर्शकों के लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साझा किया ख़ास संदेश