अगले महीने 25 जून को होगी स्टीव स्मिथ की वापसी, जाने किस टीम के खिलाफ खेलता नजर आयेगा ये दिग्गज 1
Chennai: Australian captain Steve Smith attempts a catch during a practice session at MAC Stadium in Chennai on Thursday ahead of the first ODI match against India. PTI Photo by R Senthil Kumar(PTI9_14_2017_000104B)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ को मार्की प्लेयर की सूची में नामित किया गया है जिनके ऊपर वर्तमान में एक साल का प्रतिबंध लगा हुआ है। जी हाँ, आपको बता दें कि प्रस्तावित ग्लोबल टी 20 कनाडा लीग में स्टीव स्मिथ को मार्की खिलाड़ियों में से एक के रूप में नामित किया गया है, इसकी पुष्टि गुरुवार (24 मई) को हुई थी।

अगले महीने 25 जून को होगी स्टीव स्मिथ की वापसी, जाने किस टीम के खिलाफ खेलता नजर आयेगा ये दिग्गज 2

Advertisment
Advertisment

बता दें कि शाहिद अफरीदी, डेविड मिलर, सुनील नारिन, ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, डैरेन सैमी और लसिथ मलिंगा अन्य मार्की खिलाड़ी हैं। क्रिकेट कनाडा का उद्देश्य छह टीमों के साथ टी-20 लीग शुरू करना है जिसमें एक महीने में तक़रीबन 22 मुकाबले खेले जाने वाले है।

गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में तीसरे टेस्ट में गेंद के साथ छेड़छाड़ करने वाली घटना में शामिल होने के कारण एक साल का प्रतिबन्ध लगा दिया है। यदि टूर्नामेंट निर्धारित होने के बाद आगे बढ़ता है, जो 25 जून से 28 जुलाई तक होने की संभावना है, तो यह पहली बार हो सकता है कि स्मिथ निलंबन के बाद मैदान पर खेल सकते है।

अगले महीने 25 जून को होगी स्टीव स्मिथ की वापसी, जाने किस टीम के खिलाफ खेलता नजर आयेगा ये दिग्गज 3

सीए ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैंक्रॉफ्ट प्रतिबंधित होने के बाद भी ग्रेड क्रिकेट खेलने की अनुमति होगी। जबकि बैंक्रॉफ्ट पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर क्रिकेट लीग में शामिल हो सकते है, वार्नर सिडनी में अपने क्लब रैंडविक पीटर्सहम के लिए खेलेंगे।

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरीज में इन तीनों खिलाड़ियों के नाम गेंद के साथ छेड़छाड़ के कारन आया था इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इनके ऊपर कड़ा कदम उठाया और एक-एक साल का प्रतिबन्ध लगाया, जबकि डेविड वॉर्नर और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को भारत में खेली जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने से भी हाथ धोना पड़ा था।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।