स्मिथ ने माफी मांगी, लेकिन इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने की टीम इंडिया की आलोचना 1

भारत से टेस्ट सीरीज हारने के बाद आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा है, कि वो भावनाओं में बह कर ज्यादा बोल देते हैं। मैच के तीसरे दिन मुरली विजय ने जोश हेजलवुड का कैच पकड़ा था। इस कैच के साथ आस्ट्रेलिया ऑल आउट होने वाली थी।  ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले नाथन लायन इस भारतीय गेंदबाज को मानते है अपना आदर्श

लेकिन कैच जमीन पर गिरने के बाद मुरली के हाथ में आया था। मुरली इसे समझ नहीं पाए और कैच लेते ही उन्हें लगा कि आस्ट्रेलिया ऑल आउट हो गई है। लिहाजा वो ड्रेसिंग रूम की तरफ भागने लगे। लेकिन हेजलवुड आउट नहीं थे। इस पर स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम से प्रतिक्रिया देते हुए मुरली को अपशब्द कह दिए थे। इस दौरान कैमरा स्मिथ पर ही फोकस कर रहा था। लिहाज स्मिथ की यह गलती पकड़ी गई थी।

Advertisment
Advertisment

इस मामले पर ऑकीफ ने फॉक्स स्टार से बात करते हुए कहा, ”वो हमारी टीम का नेतृत्व करते हैं। बतौर कप्तान उन्हें अपनी बात रखने का हक है। मैंने देखा था, कि वो हर बात पर कुछ ज्यादा ही प्रतिक्रिया दे रहे थे। ऐसा इसलिए नहीं कि वो भावुक हो जाते हैं, बल्कि इसलिए की वो कप्तान थे। यह भी साफ है कि वह कैच सफाई से नहीं पकड़ा गया था। लिहाज उन्हेंने कुछ कह दिया।”  सौरव गांंगुली ने महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ मनोज तिवारी के साथ मिलकर बनाया था रणनीति, अनजान धोनी को खोना पड़ा मैच

वहीं स्मिथ ने कहा, ”मैं हर छोटी बात पर ज्यादा प्रतिक्रिया दे देता हूं। ऐसा इसलिए है क्यों कि मैं भावुक हो जाता हूं। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। हालांकि इस सीरीज से मैं काफी कुछ सीख सकता हूं। जो कि मेरे अच्छे व्यक्तित्व का विकास करेगा और भविष्य के लिए फायदेमंद रहेगा।”