सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2020 का 40वां मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 8 विकेट के अंतर से जीत लिया और इस मैच को जीतने के साथ ही पॉइंट्स टेबल में 2 महत्वपूर्ण अंक भी अर्जित के लिए हैं.
मनीष पांडे ने आक्रमक अंदाज से खेलते हुए मैच से हमें दूर कर दिया
टीम की इस हार से कप्तान स्टीव स्मिथ काफी निराश नजर आए, उन्होंने अपनी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में माना की मनीष पांडे ने उन्हें खेल से दूर कर दिया. उन्होंने अपनी इस हार का जिम्मेदार मनीष पांडे की आक्रमक बल्लेबाजी को ही माना है.
स्मिथ ने कहा, “हमने अच्छी शुरुआत की, जोफ्रा ने शुरूआत में ही हमें दो बड़े विकेट दिलाए थे, लेकिन हम खेल को पूरी तरह से अपनी पकड़ में नहीं कर पाए थे. विजय शंकर ने स्मार्ट पारी खेली और मनीष पांडे ने आक्रमक अंदाज से खेलते हुए मैच से हमें दूर कर दिया.”
जोफ्रा को एक ओवर और देता, तो अच्छा रहता
जोफ्रा आर्चर को शुरूआत में 3 ओवर ना देने का कारण बताते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा, “मैंने कुछ अन्य लड़कों से सलाह ली, इस बारे में बात की गई कि जोफ्रा को शुरू में ही एक और ओवर दिया जाए, लेकिन सहमती नहीं बन पाई. शायद उसे एक और ओवर दिया होता, तो अच्छा रहता. यह मेरे दिमाग में था.”
अब हमें बस जीतते रहने की जरूरत
स्टीव स्मिथ ने आगे अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा, “खेल जैसे-जैसे इस मैदान पर आगे बढ़ा पिच बल्लेबाजी के लिए और अच्छा हो गया. पहली पारी में पिच धीमा था और गेंद रुक रही थी.
हमें पहली पारी में कुछ और रनों की जरूरत थी. हम बैक टू बैक जीत हासिल नहीं कर पाए हैं. हालांकि अब हमें बस जीतते रहने की जरूरत है और न जाने कैसे चीजें हमारे लिए गणितीय रूप से काम करेंगी, हमें जीतते रहना होगा, यही अब हमारा काम है.”