भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने वनडे रैंकिंग में किया नंबर वन पर कब्जा, इस स्टार खिलाड़ी को किया बेदखल 1

भारतीय क्रिकेट का इन दिनों विश्व क्रिकेट में जबरदस्त जलवा है। जहां हर फॉर्मेट की क्रिकेट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का वर्चस्व नजर आ रहा है। पुरुष क्रिकेट के साथ ही अब महिला क्रिकेटरों ने भी रैंकिंग में आगे बढ़ना शुरु कर दिया है जिसमें महिला वनडे क्रिकेट रैंकिंग में बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना ने पहला स्थान हासिल कर लिया है।

स्मृति मंधाना महिला वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर

Advertisment
Advertisment

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शनिवार को जारी महिला वनडे की ताजा रैंकिंग में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है।

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने वनडे रैंकिंग में किया नंबर वन पर कब्जा, इस स्टार खिलाड़ी को किया बेदखल 2

स्मृति मंधाना ने हाल ही में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान जोरदार बल्लेबाजी की। मंधाना ने इस सीरीज में एक शतक और एक नाइटिस की पारी के साथ ही  रैंकिंग में मजबूत छलांग लगायी।

पिछले करीब एक साल से स्मृति मंधाना का बल्ला बरसा रहा है खूब रन

Advertisment
Advertisment

महिला क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला इन दिनों जबरदस्त बोल रहा है। स्मृति मंधाना ने साल 2018 के बाद से अब तक खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 15 वनडे पारियों में 2 शतक और 8 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने वनडे रैंकिंग में किया नंबर वन पर कब्जा, इस स्टार खिलाड़ी को किया बेदखल 3

स्मृति मंधाना के अलावा महिला वनडे रैंकिंग में दूसरे और तीसरे स्थान पर कंगारू खिलाड़ियों का कब्जा है। जिसमें दूसरे स्थान पर एलिसा पैरी और तीसरे स्थान पर मैग लेनिंग का कब्जा है। न्यूजीलैंड की कप्तान एमी सैथर्टवेट ने भी बेहतरीन छलांग लगाते हुए 10 स्थान के सुधार के साथ चौथे स्थान पर आ पहुंची है।

भारत की गेंदबाज पूनम यादव और दिप्ति शर्मा ने भी लगायी छलांग

महिला वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों की बात करें तो  भारतीय महिला टीम गेंदबाज पूनम यादव और दिप्ती शर्मा ने भी सुधार किया है। दिप्ति शर्मा 9वें और पूनम यादव 8वें स्थान पर आ गए हैं।

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने वनडे रैंकिंग में किया नंबर वन पर कब्जा, इस स्टार खिलाड़ी को किया बेदखल 4

अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी चौथे तो पहले तीन स्थानों पर पाकिस्तान की सना मीर, ऑस्ट्रेलिया की मेगन स्कट और दक्षिण अफ्रीका की मरिजेन केप मौजूद हैं।

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।