Smriti Mandhana became an expensive deal for RCB, the team had to pay 3 lakhs for 1 run

स्मृति मंधाना: इन दिनों फैंस के बीच मेंस आईपीएल के क्रेज अपने चरम सीमा पर है जिसके कारण बीसीसीआई ने वूमेंस आईपीएल टूर्नामेंट की शुरुआत कर दी है और अब ये टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर पहुँच चुका है। विमेंस प्रीमियर लीग में लीग स्टेज के मुकाबले अब खत्म हो चुके हैं।

वहीं अब प्लेऑफ के लिए दिल्ली कैपिटल्स महिला,  मुंबई इंडियंस महिला और यूपी वारियर्स ने क्वालिफाई किया है। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला की किस्मत मेंस टीम की तरह ही निकली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। वहीं RCB W के कप्तान के बनाए रनों को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा है।

RCB को स्मृति मंधाना का एक रन पड़ा काफी महंगा

ऑक्शन में हिट, एक्शन में फ्लॉप, RCB के लिए महंगा सौदा बनी स्मृति मंधाना, टीम को 1 रन के लिए चुकाने पड़े 3 लाख 1

वूमेंस आईपीएल लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी और बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना टूर्नामेंट के पहले सीजन में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। वूमेंस आईपीएल के ऑक्शन में सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी स्मृति ने इस सीजन 8 मैचों में मात्र 149 रन बनाए। इस सीजन मे उनका सर्वाधिक स्कोर 37 रन रहा है। इस हिसाब से उनके सारे रनों का हिसाब लगाया जाए तो उनके एक रन की कीमत 2 लाख 28 हजार 187 रुपये के आसपास रही। अपको बता दे RCB ने स्मृति को 3 करोड़ 40 लाख रुपये मे अपनी टीम मे शामिल किया था और टीम का कप्तान बनाया था।

काफी बुरा है स्मृति मंधाना के रनों का लेखा जोखा

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम मे दिल्ली के खिलाफ खले गए मैच मे दिल्ली ने बैंगलोर को 60 रनों से शिकस्त दिया और इस मैच मे कप्तान स्मृति मंधाना ने 23 गेंदों मे 35 रन की पारी खेली। जिसमे से उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का निकला। इसके बाद इनकी भिंडत मुंबई इंडियंस के साथ थी जिसमे बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने इस मैच में 17 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली। और इस मैच को मुंबई ने 9 विकेट से अपने नाम किया।

अब बारी आई गुजरात जायंट्स की जिसमे स्मृति मंधाना ने इस मैच में 14 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली और गुजरात ने इस मुकाबले को 11 रनों से जीत लिया। इसके बाद यूपी के खिलाफ 6 गेंद मे 4 रन, फिर दिल्ली के खिलाफ ही 15 गेंद मे 8, गुजरात के खिलाफ स्मृति मंधाना ने इस मैच में 31 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। इसके बाद बारी आई मुंबई इंडियंस के साथ आखिरी लीग मैच की जो कल ही खेला गया। उसमे कप्तान स्मृति मंधाना ने इस मैच में 25 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली।