किया सुपर लीग: 6 6 6 6 6 6 और 4 4 4 4 4 4 के साथ स्मृति मन्धाना ने लगाया एक और टी-20 शतक 1

आज इंग्लैंड के किया सुपर लीग में लंकाशायर थंडर और वेस्टर्न स्टॉर्म के बीच लीग का 15वां मैच खेला गया। इस मैच में वेस्टर्न स्टॉर्म की टीम ने 7 विकेट से आसन जीत दर्ज की। भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस मैच में शतकीय पारी खेली वहीं दूसरी भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर अपना खाता भी नहीं खोल पाई।

लंकाशायर ने पहले की बल्लेबाजी

इस मैच में टॉस जीतकर वेस्टर्न स्टॉर्म की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनकी शुरुआत ख्रराब रही और सलामी बल्लेबाज इवेलिन जोंस मात्र 4 बनाकर आउट हो गई। टीम की तरफ से सिर्फ एमी सत्टरवेट ने 85 रन बनाये। बाकि कोई भी बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे पाई। भारत की हरमनप्रीत कौर बिना खता खोले रन आउट हो गई। लंकाशायर की टीम ने 20 ओवर में 153 रन बनाये।

Advertisment
Advertisment

फिर आया स्मृति मंधाना का तूफान

किया सुपर लीग: 6 6 6 6 6 6 और 4 4 4 4 4 4 के साथ स्मृति मन्धाना ने लगाया एक और टी-20 शतक 2

इस लीग में शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली। पहले के मैचों में छक्कों की बरसात करने वाली मंधाना ने यहाँ समझदारी से बल्लेबाजी की और चौके मारने पर ज्यादा ध्यान दिया।

स्मृति मंधाना ने किया लीग के इस सीरीज का पहला शतक लगाया। उन्होंने 61 गेंदों में 102 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के जमाये। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट के 5 मैचों में उनके 282 रन हो चुके हैं।

वेस्टर्न स्टॉर्म की आसान जीत

मंधाना के शतकीय पारी की बदौलत उनकी टीम ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया। जीत के लिए मिले 154 रनों के लक्ष्य को स्टॉर्म की टीम ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया। मंधाना के अलावा स्टॉर्म की टीम में स्टेफनी टेलर ने 33 रनों की पारी खेली। जीत को जीत के लिए सिर्फ 2 रनों की जरूरत थी उसी समय मंधाना आउट हो गई।

Advertisment
Advertisment