बारिश के खलल के बीच स्मृति मंधाना ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, मजबूत स्थिति में भारतीय महिला टीम 1

IND W vs AUS W: भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र पिंक बॉल टेस्ट मैच में बारिश बार-बार विलेन बन रही है. टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की वजह से जल्द ही खत्म हो गया था दूसरे दिन भी बारिश ने खेल में खलल डाल दी. हालांकि, भारतीय टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

दूसरे दिन भी बारिश बनी विलेन

बारिश के खलल के बीच स्मृति मंधाना ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, मजबूत स्थिति में भारतीय महिला टीम 2

Advertisment
Advertisment

पिंच बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन डिनर के बाद कुछ ओवर तक ही खेल हो सका. इसके बाद बारिश की वजह से मैच को बीच में ही रोकना पड़ा. बरसात के चलते खिलाड़ी दोबारा मैदान पर नहीं उतर सकीं. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 276 रन बना कर मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. मौसम की मार के चलते एकमात्र टेस्ट अब ड्रॉ की ओर जाता दिख रहा है. इस मैच में टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने इतिहास रचते हुए इस फॉर्मेट में अपना पहला शतक ठोका, वह 127 रन बनाकर आउट हुईं.

मंधाना ने जड़ा पहला शतक

बारिश के खलल के बीच स्मृति मंधाना ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, मजबूत स्थिति में भारतीय महिला टीम 3

दूसरे दिन खेल को आगे बढ़ाते हुए कल के स्कोर एक विकेट पर 132 रन से आगे खेलना शुरू किया. इस दौरान ओपनर मंधाना ने टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी 170 गेंदों में पूरी की. इसके साथ ही वो इतिहास रचते हुए भारत की तरफ से पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज भी बन गई. उन्हें 127 रनों के स्कोर पर गार्डनर ने आउट किया. 127 रनों की पारी में 22 चौके और एक शानदार छक्का लगाया. उन्होंने पूनम राउत के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की पार्टनरशिप की.

रन आउट हुई कप्तान मिताली राज

बारिश के खलल के बीच स्मृति मंधाना ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, मजबूत स्थिति में भारतीय महिला टीम 4

Advertisment
Advertisment

मंधाना के अलावा पूनम राउत 36 रन बनाकर मोलिंनेक्स का शिकार बनी. इस मैच में कप्तान मिताली राज अनलकी रही वो 30 रन बनाकर रनआउट होकर वापस पवेलियन लौटीं. वहीं, यशतीका भाटिया 19 रन बनाकर पेरी का शिकार बनीं. बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दीप्ति शर्मा 12 और तानिया भाटिया बिना खाता खोले खेल रही है. बता दें कि महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई हुई है. भारतीय महिला टीम वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2-1 से हार चुकी है. हालांकि, इसी सीरीज में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के अजेय विजय रथ को रोक दिया था.