बांग्लादेश में भी मिले Smriti Mandhana के चाहने वाले
बांग्लादेश में भी मिले Smriti Mandhana के चाहने वाले

महिला एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर अपना सातवां खिताब जीतने में कामयाब रही। इस मुकाबले में रेनुका सिंह की गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान पर टिकने में कामयाब ही नहीं हो पायी।

श्रीलंका की पूरी टीम पूरे 20 ओवर में महज 65 रन पर ही सिमट गयी। हालांकि इस छोटे से स्कोर का पीछा करते हुए भारत का 2 विकेट गिर चुका है लेकिन स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने विनिंग सिक्स लगाते हुए टीम को खिताब जीता दिया। उनका ये विनिंग शॉट पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की याद दिला दी।

महिला टीम इंडिया को मिला धोनी जैसा फिनिशर

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana

श्रीलंका के खिलाफ महिला एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में महज 65रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 8.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। पारी की शुरूआत करते हुए सेफाली वर्मा के साथ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) मैदान पर उतरी।

हालांकि शेफाली वर्मा के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा और वो महज 5 रन पर ही पवेलियन लौट गयी। लेकिन दूसरी तरफ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अपनी विस्फोटक पारी को जारी रखा। जेमीमा रोड्रिक्स का भी बल्ला आज नहीं चला और वे भी महज 2 रन पर लौट गयी।

कप्तान हरहमनप्रीत कौर के साथ मिलकर स्मृति मंधना ने टीम को जीत दिलाने में कामयाब रही। ओसाड़ी राणासिंघे की गेंद पर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने पुरुष टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की तरह शानदार फिनिशर के तौर पर छक्का जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई।

यहां देखे वीडियो

Smriti Mandhana ने दिलाई 2011 वर्ल्ड कप की याद

श्रीलंका के महज 65 रनों का पीछा करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से स्मृति मंधना (Smriti Mandhana) ने 9वें ओवर में ओसाड़ी राणासिंघे की दूसरी गेंद पर चौका और फिर अगली ही गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ जोड़दार छक्का जड़ते हुए मैच को खत्म किया।

उनका ये विनिंग शॉट साल 2011 में खेला गया पुरुष वनडे वर्ल्ड कप में धोनी द्वारा लगाया गया विनिंग शॉट जैसा ही था। जहां धोनी ने भी कुछ इसी स्टाइल में छक्का जड़कर फाइनल में श्रीलंका को हराकर पूरे 28 साल बाद दूसरी बार वर्ल्ड कप जीताने में सफल हुआ था।

वहीं स्मृति मंधना (Smriti Mandhana) ने ये विनिंग शॉट जड़कर टीम इंडिया को सातवी बार एशिया कप जीताने में अहम भूमिका निभाई। इसी शॉट के साथ उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया और 25 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्को की मदद से 51 रन बनाकर नाबाद लौटी।