महिला विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाली स्मृति मंधाना अपनी इस पारी से खुद के प्रसंशको और घर वालो को नहीं बल्कि इन्हें देना चाहती थी संदेश 1
TAUNTON, ENGLAND - JUNE 29: Smriti Mandhana of India speaks at a press conference after The ICC Women's World Cup 2017 match betwen The West Indies and India at The County Ground on June 29, 2017 in Taunton, England. (Photo by Julian Herbert-IDI/IDI via Getty Images)

भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे महिला विश्वकप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। स्मृति ने पहले मैच में 90 रन और दूसरे मैच में 106 रनों की शानदार पारी खेली है। स्मृति की इस शानदार पारी की वजह से टीम इंडिया ने दोनों मैचों में जीत हासिल की है। महिला विश्वकप से पहले स्मृति घुटने में चोट लगने की वजह से टीम से बाहर चल रही थीं। लेकिन सर्जरी के बाद पूरी तरह ठीक हो गयी थी। लिहाजा उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया था। स्मृति का कहना है कि वो चयनकर्ताओं के फैसले को सही साबित करने की कोशिश की है।

चयनकर्ताओं का फैसला सही साबित किया –

Advertisment
Advertisment
महिला विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाली स्मृति मंधाना अपनी इस पारी से खुद के प्रसंशको और घर वालो को नहीं बल्कि इन्हें देना चाहती थी संदेश 2
Source- Getty images

स्मृति मंधाना महिला विश्वकप में भारत की तरफ से सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी बन गयीं हैं। लेकिन विश्वकप से पहले उनका चोटिल होना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन गया था। हालांकि वो जल्दी ही ठीक हो गयीं और चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताते हुए टीम में शामिल कर लिया। स्मृति ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा, “मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मेरा यह लक्ष्य था कि चयनकर्ताओं को इस बात का एहसास दिलाऊं कि उनका मुझे टीम में शामिल करने का फैसला सही था। इसके साथ ही मैं चोट के बाद वापसी करके खुश हूं।”  मैक्सवेल और मार्श की खराब बल्लेबाजी की आलोचना करने वाले सहवाग को इस खिलाड़ी ने किया बेहद प्रभावित

इस तरह रहा है विश्वकप 2017 में प्रदर्शन –

महिला विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाली स्मृति मंधाना अपनी इस पारी से खुद के प्रसंशको और घर वालो को नहीं बल्कि इन्हें देना चाहती थी संदेश 3
Source- Getty iamges

स्मृति ने महिला विश्वकप 2017 में अब तक दो मैच खेले हैं, जिनमें प्रभावी प्रदर्शन किया  है। इस युवा खिलाड़ी ने दूसरा मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जिसमें 108 गेंदों का सामने करते हुए 106 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने इस पारी में 13 चौके और 2 छक्के भी जड़े हैं। वहीं स्मृति ने पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें 90 रन बनाए थे। उन्होंने इस पारी में 72 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 90 रन बनाए थे।  गुजरात लायंस के मालिक केशव बंसल को पड़ गया सुनील छेत्री को सबसे ज्यादा गोल लगाने वाले खिलाड़ी बनने पर बधाई देना, लोगो ने बनाया मजाक

इस तरह रहेगा टीम इंडिया का आगे का शेड्यूल –

Advertisment
Advertisment
महिला विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाली स्मृति मंधाना अपनी इस पारी से खुद के प्रसंशको और घर वालो को नहीं बल्कि इन्हें देना चाहती थी संदेश 4
Source- Getty Images

टीम इंडिया का अगला मैच 2 जुलाई को पाक महिला की टीम के साथ है। वहीं चौथा मैच 5 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ है। इसके बाद पांचवां मैच 8 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है। टीम इंडिया अपना छठा मुकाबला 12 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी और आखिरी मुकाबला 15 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।