मुंबई की 24 वर्षीय नौजवान भारतीय महिला बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने भारतीय टीम के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत अब से 8 साल पहले 5 अप्रैल 2013 को बांग्लादेश के खिलाफ़ वड़ोदरा में खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से की थी. तब से अब तक वो भारत के लिए 2 टेस्ट, 56 महिला वन-डे अंतरराष्ट्रीय और 78 महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
इसके अलावा हाल ही में स्मृति मंधाना ने बतौर महिला क्रिकेटर एक नया मुक़ाम हासिल कर लिया भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली के बाद वो यहाँ तक पहुंचने वाली दूसरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्लेयर बन चुकी है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की इसी नई उपलब्धि के बारे में.
इंस्टाग्राम पर स्मृति मंधाना के हुए 4 मिलियन फ़ॉलोवर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोवर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. सोशल मीडिया पर अपनी इस उपलब्धि के बारे में महिला क्रिकेटर ने खुद अपने ही हैंडल से स्टोरी डाल कर क्रिकेट फ़ैंस को बताया.
इस दौरान मंधाना के लिए जो सबसे ज़्यादा खास बात रही वो ये थी कि वो 5 अप्रैल के ही दिन 2013 में उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ़ उस मैच में खेलते हुए स्मृति के साथ-साथ पूनम यादव और और सुषमा वर्मा ने भी अपना डेब्यू किया था.
100 मिलियन फ़ॉलोवर्स पुरुषों में भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं नंबर वन
डेब्यू मैच में पारी की शुरुआत करते हुए मंधाना (Smriti Mandhana) ने पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की थी. इसके अलावा उस मैच में मुंबई की युवा बल्लेबाज़ ने भारत के लिए सबसे ज़्यादा 39 रन बनाए थे.
इसके अलावा जहाँ तक सोशल मीडिया पर फ़ॉलोवर्स की बात है तो वो अब इंस्टाग्राम पर दुनिया की सबसे ज़्यादा फ़ॉलो की जाने वाली महिला क्रिकेटर बन चुकी हैं दूसरी तरफ़ पुरुषों में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 100 मिलियन इंस्टाग्राम फ़ॉलोवर्स के साथ टॉप पर हैं. ओवरऑल बात करें तो अब पुरुष और महिला, दोनों ही तरफ़ फ़ॉलोवर्स के मामले में भारतीय क्रिकेटर्स ही टॉप पर हैं.
अभी तक बेहतरीन रहा है स्मृति मंधाना का क्रिकेट करियर
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर एक नज़र डालें तो उन्होंने 56 वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 42.58 के बेहतरीन बल्लेबाज़ी औसत से 4 शतक और 18 अर्धशतक के साथ 2172 रन बनाए हैं. वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 78 मैचों में 25.45 के औसत से 1782 रन बनाए हैं. इन मैचों में उनके नाम 12 अर्धशतक हैं.