Team India की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना का प्रदर्शन पिछले साल शानदार रहा है. मंधाना ने पिछले साल सभी फॉर्मेट में लगातार अच्छी बल्लेबाज़ी की है. इसी वजह से उन्हें आईसीसी ने एक बड़े अवार्ड से सम्मानित किया गया है. पिछले साल किए गए अपने लाजवाब प्रदर्शन के दम पर स्मृति मंधाना ने इस साल आईसीसी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का खिताब अपने नाम किया है.
दूसरी बार जीता पुरस्कार
यह दूसरी बार है जब स्मृति मंधाना ने यह खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले साल 2018 में भी उन्होंने यह पुरस्कार जीता था और उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर भी चुना गया था. इस खिताब को जीतने वाली मंधाना झूलन गोस्वामी के बाद दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. रशेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी के अवार्ड के लिए मंधाना के अलावा इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट, दक्षिण अफ्रीका की लिजेले ली और आयरलैंड की गैबी लुईस को भी नोमिनेट किया गया था. इसके अलावा मंधाना को आईसीसी वर्ष की टी20 टीम में भी जगह मिली है.
पिछले साल खेली कई यादगार पारियां
पिछले सभी भारतीय टीम की लगभग सभी बड़ी सीरीज में स्मृति मंधाना का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने अपनी टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दुसरे मुकाबले में मंधाना ने नाबाद 80 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दुसरे मुकाबले में उन्होंने 86 रन बनाए. इसके अलावा मंधाना ने अपने करियर के एकलौते टेस्ट मैच में ज़बरदस्त शतक जड़ा और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया. इस तरह भारत का पहला डे नाईट टेस्ट भी मंधाना के लिए काफी यादगार रहा.