आप ने अक्सर सुना होगा कि बारिस की वजह से मैच को कुछ समय के लिए रोक दिया गया हो, या तेज तूफ़ान के कारण मच को रद्द करना पड़ा हो, और कई बार तो दर्शकों के उत्पाद और ख़तरनाक पिच के कारण भी मैच को रकना पड़ा है| लेकिन इस बार मामला कुछ अलग ही है|

दरअसल कोलकाता में खेले जा रहे विदर्भ और पश्मिल बंगाल के रणजी मुकाबले में एक अनचाहे मेहमान ने मैच को कुछ समय तक रोकवा दिया| ऐसा मामला क्रिकेट में बहुत कम ही देखने को मिलते हैं|

Advertisment
Advertisment

दरअसल मामला यह था कि मैच के दौरान जब विदर्भ टीम मैदान पर थी उसी समय विदर्भ के एक खिलाड़ी ने मैदान पर एक सांप को देखा| फिर क्या मैच को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा| और फिर कुछ समय बाद मैच को शुरू हुआ|

खबर के मुताबिक़ स्थानीय ग्राउंडमैन ने स्टिक की मदद से किसी तरह से सांप को भगाया| कहा जा रहा था कि सांप जहरीला होने के कारण क्रिकेट अधिकारी कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे| इसलिए उन्होंने मैच को कुछ समय के लिए रोकवा दिया| और जब सांप चला गया तब जाकर मैच खेला गया|  

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...