AUSvsIND: अब तक सीरीज के दौरान हुए सभी स्लेजिंग और विवाद की वीडियो बस एक नजर में 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज में जमकर स्लेजिंग हो रही है. खिलाड़ी आपस में भी जमकर भीड़ रहे हैं. आइए आपको ऐसे ही पूरे सीरीज के दौरान खिलाड़ियों के बीच हुई झड़प स्लेजिंग के बारे में बताते हैं.

ऋषभ पंत- टिम पेन 

इन दोनों के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान जमकर स्लेजिंग हुई. इसकी शुरुआत पहले पेन ने की थी.

Advertisment
Advertisment

यहाँ देखें वीडियो

“एक बात बताऊं. वनडे सीरीज के लिए महेंद्र सिंह धोनी आ गए हैं. इस लड़के (ऋषभ पंत) को हरिकेंस (हॉबर्ट) की टीम में शामिल करना चाहिए. उन्हें एक बल्लेबाज़ की ज़रूरत है. इससे तुम्हारा (पंत का) ऑस्ट्रेलिया में हॉलिडे बढ़ जाएगा. हॉबर्ट खूबसूरत शहर है. इसे एक वॉटर फ्रंट अपार्टमेंट दिलवाते हैं.”

पंत ने ऐसे दिया जवाब 

“आज हमारे पास एक विशेष मेहमान है. आज स्पेशल अपीयरेंस है. कप्तान की ओर से कोई ज़िम्मेदारी नहीं, हमेशा ज़िम्मेदारी से भागना! बहुत मुश्किल, बहुत मुश्किल! शायद यहां से जड्डू गेंद फेंकेगा. कमऑन जड्डू, कम ऑन.”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा, “कम ऑन मॉन्की, हमारे पास एक विशेष मेहमान है. क्या तुमने कभी एक अस्थायी कप्तान के बारे में सुना है? बताओ मॉन्क! मैं तो देख रहा हूं. इसे आउट करने के लिए कुछ नहीं चाहिए. बस गेंद फेंको. इसे बातें करना पसंद है. ये वही कर सकता है, सिर्फ़ बातें छौंकना.”

टिम पेन-रोहित शर्मा 

पहले पेन ने फिंच से कहा था- ‘मेरे लिए यह राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला है.लेकिन अगर रोहित छक्का मार लेते हैं तो मैं मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करूंगा। मैच के तीसरे दिन रोहित शर्मा ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने टिम पेन को यह कहते हुए सुना था.

यहाँ देखें विडियो

जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ‘यदि ऑस्ट्रेलियन कप्तान शतक मारते हैं तो मुंबई इंडियंस उन्हें खरीद लेगी. रोहित शर्मा ने मैच के बाद बताया कि वह और अजिंक्य रहाणे उस वक्त बल्लेबाजी कर रहे थे. मेरा पूरा ध्यान बल्लेबाजी पर था.तब मैंने रहाणे से मजाक में कहा था

टिम पेन मुरली विजय 

मुरली विजय पर्थ टेस्ट में जब बल्लेबाजी कर रहे थे जब पेन ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि वह तुम्हारे कप्तान हैं, लेकिन एक इंसान के तौर पर उसे पसंद नहीं किया जा सकता.’ टिम पेन की यह बात स्टंप्स में लगे माइक में कैद हुई.

यहाँ देखें वीडियो

विराट कोहली- टिम पेन 

पेन ने कोहली ने कहा, ‘तुम वह व्यक्ति हो जो कल हार गया था. तुम आज शांत बनने का प्रयास क्यों कर रहे हो.’ अंपायर गफाने ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, ‘बहुत हो गया, बहुत हो गया,’ उन्होंने कहा, ‘चलो खेल खेलो. तुम लोग कप्तान हो. टिम तुम कप्तान हो.’ पेन ने जवाब दिया, ‘हम सिर्फ बात कर रहे हैं. हम कोई अपशब्द नहीं कह रहे.विराट खुद को शांत रखो.’ कोहली ने इसके बाद कुछ कहा जिसे माइक्रोफोन पर सुना नहीं जा सका.

यहाँ देखें विडियो

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.