अब खुद फिंच ने बताया क्यों कुलदीप यादव की गेंद पर हो गये आसानी से क्लीन बोल्ड 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के रांची में खेले गए पहले टी-20 मैच को मेजबान भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराने के साथ ही अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने रांची में बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 9 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त को बना लिया है।

अब खुद फिंच ने बताया क्यों कुलदीप यादव की गेंद पर हो गये आसानी से क्लीन बोल्ड 2

Advertisment
Advertisment

भारत ने रांची में पहला टी-20 जीत बनायी सीरीज में 1-0 की बढ़त

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस पहले टी-20 मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट सस्ते में आउट होने के बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने शानदार पारी खेलकर बड़े स्कोर का खाका तैयार किया, लेकिन उनके अलावा दूसरा कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नहीं चल पाया और ऑस्ट्रेलियाई टीम लड़खड़ा गई।

ऑस्ट्रेलिया ने बारिश के आने तक 8 विकेट के नुकसान पर 18.4 ओवर में 118 रन बना लिए थे। बारिश के थमने के बाद भारतीय टीम को 6 ओवर में 48 रनों का टारगेट दिया गया था, जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया।

अब खुद फिंच ने बताया क्यों कुलदीप यादव की गेंद पर हो गये आसानी से क्लीन बोल्ड 3

Advertisment
Advertisment

 

 

कुलदीप की गेंद पर फिंच का भटका दिमाग

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने वनडे सीरीज की फॉर्म को यहां भी जारी रखा और शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तभी 42 के स्कोर पर भारत के युवा स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की गेद पर कन्फ्यूज हो गए और क्लीन बोल्ड हो गए।

एऱोन फिंच ने भी कुलदीप यादव की गेंद पर आउट होने को अपना दिमाग भटकना बताया। एरोन फिंच का मानना है कि जब वो कुलदीप यादव का सामना कर रहे थे, तो उनका दिमाग थोड़ा भटक गया था और वो आउट हो गए।

अब खुद फिंच ने बताया क्यों कुलदीप यादव की गेंद पर हो गये आसानी से क्लीन बोल्ड 4

मेरा दिमाग थोड़ा भटग गया था-फिंच

एरोन फिंच ने अपनी 42 रनों की पारी में पांच बार स्वीप का प्रयोग किया। जिसके बाद वो कुलदीप यादव की एक फुल लैंथ गेंद को स्वीप खेलने से चुक गए और बोल्ड हो गए।

फिंच ने इसको लेकर कहा कि

“मुझे लगा कि यहां स्वीप खेलना एक सुरक्षित विकल्प है। इससे में स्ट्राइक से हट सकता था और खाली जगह में खेलकर गेंद को सीमा रेखा के पार भेज सकता था, जिस गेंद पर मैं आउट हुए उसमें मेरा दिमाग थोड़ा भटक गया था। उस गेंद पर पहले तो स्वीप खेलना चाहता था लेकिन फिर गेंद को लेग में चिप करने की कोशिश में आउट हो गया। ये टी-20 क्रिकेट में होता रहता है।”

अब खुद फिंच ने बताया क्यों कुलदीप यादव की गेंद पर हो गये आसानी से क्लीन बोल्ड 5