टी20 सीरीज

टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापत्तनम में हुआ और भारतीय टीम को इस मैच में 3 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि, मैच में कई ऐसी गलतियां टीम ने की जिस पर गौर करें तो आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर बाजी अपने नाम कर सकते हैं।

हालांकि, यह मैच काफी रोमांचक रहा और दर्शकों ने भी इसका खूब आनंद उठाया। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर जीत अपने नाम कर लिया। यही नहीं मेहमान टीम ने मैच जीतकर 1-0 की बढ़त भी सीरीज में बना ली है।

Advertisment
Advertisment

 

टी20 सीरीज

गौरतलब है कि इंडिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। इंडिया की टीम 126-7 का लक्ष्य ही मेहमान टीम को दे पाई। यह स्कोर मेहमान टीम के लिए काफी कम था। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने कंगारुओं को रोकने की पूरी कोशिश की। यही वजह रही कि अंतिम गेंद तक मैच में रोमांस और दर्शकों का उत्साह बना रहा। कांगारु टीम के ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक पूरा कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में बनाये रखा।

ये रहे भारतीय टीम के हार के मुख्य कारण

1- इंडियन टीम ने पहले बल्लेबाजी की। स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। केएल राहुल के साथ कप्तान विराट कोहली ने मैच को आगे बढ़ाया। इस साझेदारी ने 55 रनों की स्कोर खड़ी कर अच्छी स्थिति में ले जाने की कुछ हद तक कोशिश की। 69 का स्कोर होने के पहले ही कोहली 24 रन बनाकर पवेलियन लौट आए। इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज भी नहीं चल सके।

Advertisment
Advertisment

महज 15 ओवरों में ही भारतीय टीम 6 विकेट गंवा बैठी। ऋषभ पंत , दिनेश कार्तिक और क्रुणाल पांड्या भी बहुत कुछ नहीं कर सके। अंत में धोनी ही अकेले कमान संभालने के लिए बच पाए थे।

 

टी20 सीरीज

2- मैच में जब 15 ओवर पूरा हुआ उसके बाद भी इंडियन टीम बड़े शॅट्स नहीं खेल पाई। जबकि इस समय रन महज 100-6 ही था। इस स्कोर में धोनी और उमेश बल्लेबाजी कर रहे थे। 2 ओवर के बाद उमेश यादव भी धोनी का साथ छोड़ गए। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा।

3- धोनी बड़े शॉट नहीं खेल पाए। उनका साथ युजवेंद्र चहल दे रहे थे। कई प्लेयर्स के साथ छोड़ने पर युजवेंद्र पर भी धोनी भरोसा नहीं रख पाए। हालांकि, धोनी ने अंतिम ओवर में एक छक्का जड़ा था। लेकिन बड़े शॉट एक ओवर पहले से ही लग पाते तो जीत भारत के नाम होती। क्योंकि ऐसे में भारत 140 रनों से अधिक का लक्ष्य विरोधी टीम को देती।

INDIA vs AUSTRALIA: इन 5 कारणों से भारतीय टीम को करना पड़ा जीते हुए मैच में हार का सामना 1

धोनी अंतिम ओवर की 5वीं गेंद पर दो रन नहीं ले पाए थे। जबकि फिल्डर के हाथ में गेंद नहीं आया था। आखिरी गेंद पर भी वह कोई बड़ा शॉट नहीं खेल सके।

4- ऑस्ट्रेलिया की टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी। टीम के ऊपरी क्रम वाले बल्लेबाज भी पिच पर नहीं थे। इसके बावजूद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अंतिम ओवर में 2 रन से टीम को जीत दिलाने में कामयाबी पा ली।

कंगारुओं की टीम के जीत का कारण भारत की खराब ​फील्डिंग भी रही। अहम मौके पर बेहतरीन फील्डिंग नहीं कर पाने के कारण भारतीय टीम ने दर्शकों को काफी निराश किया।

टी20 सीरीज

5- उमेश यादव की गेंदबाजी भारतीय टीम के लिए मंहगी साबित हुई। पहले ही ओर में उन्होंने काफी रन दिए। मैक्सवेल ने उनके गेंदों पर बड़े शॅट्स लगाए। आखिरी ओवर उमेश को ही डालने को मिली। इस ओवर में 14 रन वो भी निचले क्रम के बल्लेबाजों को बनानी थी। उमेश ने खराब गेंदबाजी इस ओवर में भी की। इसका पैट कमिंस और रिचर्डसन झाय ने हर तरह से लाभ उठाया।

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.