OMG: इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया समलैंगिक विवाह और फिर सोशल मीडिया पर डाली ऐसी तस्वीर जिसने देखा रह गया हैरान 1

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की तेज गेंदबाज मेघन स्कट इस समय काफी सुर्ख़ियों में चल रही हैं. उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसे स्वीकारना आम लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल सा है. मेघन स्कट ने जेस होलोओके से समलैंगिक विवाह कर लिया है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में समलैंगिक विवाह की मंजूरी मिल चुकी है.

मेघन स्कट ने किया समलैंगिक विवाह 

Advertisment
Advertisment

OMG: इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया समलैंगिक विवाह और फिर सोशल मीडिया पर डाली ऐसी तस्वीर जिसने देखा रह गया हैरान 2

ऐसा कहा जाता है कि प्यार जात-पात, उम्र, रंग-रूप नहीं देखता. प्यार बस हो जाता है. और यह बात कई लोग साबित भी कर चुके हैं. सारे रीती-रिवाजों को साइड में रखते हुए इस बार यह बात साबित की है ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की खिलाड़ी मेघन स्कट ने. उन्होंने बिना किसी की परवाह किए समलैंगिक विवाह कर लिया है.

10 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया में मिली मंजूरी 

पिछले साल 10 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया में समलैंगिक विवाह की मंजूरी मिली थी. जहां जनता ने पोस्टल सर्वे के माध्यम से देश में समलैंगिक शादी का सपोर्ट किया था. इस सर्वे में करीब 62 प्रतिशत लोगों ने वोट किया था.

Advertisment
Advertisment

सर्वे में शामिल होने वाले 1.27 करोड़ लोगो में से 61.6 प्रतिशत लोगो ने समलैंगिक शादी के समर्थन में वोट किया है. वही 38.4 लोग इसके खिलाफ थे. आपको बता दे, कि सर्वे में ऑस्ट्रेलिया के 79.5 प्रतिशत लोगो ने हिस्सा लिया था.

ट्विटर पर व्यक्त की थी ख़ुशी

OMG: इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया समलैंगिक विवाह और फिर सोशल मीडिया पर डाली ऐसी तस्वीर जिसने देखा रह गया हैरान 3

इस नियम के बाद ही  मेघन स्कट ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके ख़ुशी जाहिर की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि,

‘यह एक सशक्तिकरण एहसास है. हजारों लोग भी यही चाह रहे थे जो मैं चाहती थी. इतिहास के सही फैसले के तरफ खड़े हो और अच्छे काम करें. मैंने पक्ष में वोट किया और अब मैं अपने प्यार से शादी कर सकती हूँ.’

आपको बता दे, कि ऑस्ट्रेलिया की महिला तेज गेंदबाज मेघन स्कट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टेस्ट मैच, 43 वनडे मैच और 27 टी-20 मैच खेले है. जिनमे मेघन ने टेस्ट में 9 विकेट, वनडे में 62 विकेट और टी20 में 23 विकेट लिए है.