पॉइंट टेबल: विश्वकप क्वालीफायर राउंड में दोनों ग्रुप से ये 6 टीम करेंगी सुपर-6 राउंड के लिए क्वालीफाई, जिनमे से कोई 2 होंगी विश्वकप का हिस्सा 1

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2018 का मैच 4 मार्च से शुरू हो गया है. यह राउंड 25 मार्च तक खेला जाना है. इसमें कुल 10 टीमों को शामिल किया गया है. उन टीमों को 2 ग्रुप में विभाजित किया गया है. सभी टीमें अपने-अपने ग्रुप में चार-चार राउंड रॉबिन लीग मुकाबले में हिस्सा लेंगी.

जो भी तीन-तीन टीम सबसे ज्यादा मुकाबले जीतेगी उन्हें सुपर सिक्स में खेलने का मौका मिलेगा एक ग्रुप की टीम दूसरे ग्रुप की टीम का सामना करेगी, जिसमें से शीर्ष दो टीमें 2019 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान टीम पर आया संकट

पॉइंट टेबल: विश्वकप क्वालीफायर राउंड में दोनों ग्रुप से ये 6 टीम करेंगी सुपर-6 राउंड के लिए क्वालीफाई, जिनमे से कोई 2 होंगी विश्वकप का हिस्सा 2

4 मार्च से शुरू हो चुके मुकाबले में अफगानिस्तान टीम इस समय संकट में पड़ गयी है. बता दें कि विश्व कप 2015 में क्वालीफायर टीम थी अफगानिस्तान. पर इस बार अफगानिस्तान का जादू नहीं चल पा रहा है. अफगानिस्तान ने अभी तक तीन मैच खेले हैं जिसमे से वह एक भी मैच जीत नहीं पाई है.

स्कॉटलैंड ने बनाई अपनी जगह

Advertisment
Advertisment

पॉइंट टेबल: विश्वकप क्वालीफायर राउंड में दोनों ग्रुप से ये 6 टीम करेंगी सुपर-6 राउंड के लिए क्वालीफाई, जिनमे से कोई 2 होंगी विश्वकप का हिस्सा 3

अफगानिस्तान ग्रुप-बी में शामिल है. इसमें स्कॉटलैंड सभी तीनों मैच जीतकर सबसे ऊपर आ चुकी है. वहीं जिम्बाब्वे दोनों मैच जीतकर दूसरे स्थान पर आ गई है. हॉन्गकॉन्ग, अफगानिस्तान से ऊपर है. उसने 2 में से 1 मुकाबले अपने पक्ष में कर लिया है.

यहाँ देखे पॉइंट टेबल:

पॉइंट टेबल: विश्वकप क्वालीफायर राउंड में दोनों ग्रुप से ये 6 टीम करेंगी सुपर-6 राउंड के लिए क्वालीफाई, जिनमे से कोई 2 होंगी विश्वकप का हिस्सा 4

अफगानिस्तान का रॉबिन राउंड में रिकॉर्ड 

पॉइंट टेबल: विश्वकप क्वालीफायर राउंड में दोनों ग्रुप से ये 6 टीम करेंगी सुपर-6 राउंड के लिए क्वालीफाई, जिनमे से कोई 2 होंगी विश्वकप का हिस्सा 5

अफगानिस्तान 4 से 25 मार्च तक खेले जाने वाले क्वालीफायर के राउंड रॉबिन में अपना पहला मैच स्कॉटलैंड से 7 विकेट से हारा. इसके बाद दूसरे मुकाबले में उसे जिम्बाब्वे ने 2 रन से हराया. तीसरे मैच में बारिश के चलते डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल किया गया. जिसके चलते अफगानिस्तान ने इस मुकाबले को 30 रन से खो दिया

शहजाद का गुस्सा उन पर पड़ा भारी

पॉइंट टेबल: विश्वकप क्वालीफायर राउंड में दोनों ग्रुप से ये 6 टीम करेंगी सुपर-6 राउंड के लिए क्वालीफाई, जिनमे से कोई 2 होंगी विश्वकप का हिस्सा 6

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच चल रहे मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज शहजाद आउट हो गया था. इस बात पर उन्होंने अपना बल्ला पास वाली पिच पर जोर से पटक दिया था.

बल्ला पटकने से पिच को नुकसान हो गया था, जिसके चलते शहजाद को दो मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. वो क्वालीफायर के चौथे मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

ग्रुप A का कुछ ऐसा है हाल:

पॉइंट टेबल: विश्वकप क्वालीफायर राउंड में दोनों ग्रुप से ये 6 टीम करेंगी सुपर-6 राउंड के लिए क्वालीफाई, जिनमे से कोई 2 होंगी विश्वकप का हिस्सा 7

ग्रुप B की तरह ग्रुप A में भी कुल 5 टीमो को शामिल किया गया है, जिनमे आयरलैंड, 2 बार की विश्वकप विजेता वेस्ट इंडीज, UAE, पापुआ न्यू गिनी और नीदरलैंड शामिल है.

आयरलैण्ड और वेस्टइंडीज अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर शीर्ष पर बनी हुई है, ऐसे में अब तक खेले गये मुकाबले के आधार पर ये दोनों टीम सुपर-6 के लिए क्वालीफाई करेंगी.

ग्रुप A की तीसरी टीम को लेकर थोड़ा असमंजस की स्थिति बनी हुई है, अगर UAE अपना अंतिम मैच जीत लेती है, तो वो तीसरे टीम के तौर पर क्वालीफाई कर जायेगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है और नीदरलैंड अपने दोनों मुकाबले जीत लेती है, तो UAE की जगह नीदरलैंड तीसरी टीम के तौर पर क्वालीफाई कर जायेगी.

हालाँकि अगर UAE अपना एक मैच जीत लेती है और नीदरलैंड भी अपने दोनों मुकाबले जीत लेती है, तो तीसरी टीम का फैसला नेट रन रेट के आधार पर किया जायेगा.

गौरतलब है, कि अब तक की स्थिति देखते हुए ये साफ़ है, कि ग्रुप A से आयरलैण्ड, वेस्टइंडीज और UAE सुपर-6 के लिए क्वालीफाई करेंगी, तो ग्रुप B से स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और हांग कांग सुपर-6 में जगह बनाने में कामयाब होंगी.