सोशल मीडिया पर धोनी लिखकर सर्च करना है खतरनाक, हो सकता है लाखों का नुकसान 1

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। लेकिन अपने शहर रांची में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट के दौरान माही ड्रेसिंग रूम में नजर आए। मैच खत्म होने के बाद वह खिलाड़ियों से मिले और जीत की बधाई दी। इन सबके बीच एक खबर आ रही है कि धोनी को सर्च करना बेहद खतरनाक है क्योंकि इस वजह से आपका डाटा हैक किया जा सकता है।

धोनी के फैंस रहे सावधान

धोनी

धोनी की फैन फॉलोइंग के बारे में तो आप सभी जानते हैं। टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान माही सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में फैंस धोनी को सर्च कर उनसे जुड़ी अपडेट्स जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं।

Advertisment
Advertisment

लेकिन अब इंटरनेट पर धोनी के नाम की कई ऐसी लिंक हैं जो एक हैकर द्वारा बनाई वेबसाइट है जिसपर क्लिक करने से आपके सिस्टम में वायरस आ सकता है और आपका डाटा चोरी भी हो सकता है। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, धोनी सर्च होने वाले सबसे खतरनाक सेलिब्रिटी बन गए हैं।

फेमस सेलिब्रिटीज को बनाते हैं निशाना

McAfee का संस्करण सबसे खतरनाक सेलिब्रिटी रिसर्च 2019 की लिस्ट में शामिल इन सेलिब्रिटीज को सर्च करने से आपका डाटा चोरी हो सकता है, सिस्टम हैक हो सकता है। वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंजीनिरिंग एंड मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, “धोनी की लोकप्रियता के कारण साइबरक्राइम को बढ़ावा मिला है। ये साइबर अपराधी ऐसे ही नामों की तलाश करते हैं जिनकी फैन फॉलोइंग ज्यादा हो।

इसमें बड़े-बड़े खिलाड़ी, फिल्मों, टीवी शो और सुपरस्टार्स को अपना निशाना बनाते हैं। वे जोखिम को पूरी तरह से नहीं जान सकते हैं कि इस तरह की हैकिंग वेबसाइट्स को रोका जा सकता है।”

इस तरह कर सकते हैं बचाव

वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंजीनिरिंग एंड मैनेजिंग डायरेक्टर ने आगे बचाव और सावधानी के बारे में बताते हुए कहा, कि आप लोग सावधानी बरतें और क्लिक करने से पहले सोचें। और खासकर उन वेबसाइट्स से जो मुफ्त में आपको जानकारी देने की बात कहती हैं।

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें, धोनी पिछली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में खेलते नजर आए थे। इसके बाद से खिलाड़ी सिलेक्शन से पहले खुद को अनुपलब्ध घोषित कर देता है।