किसने क्या कहा: गौतम गंभीर को टीम में शामिल न करना KKR को पड़ा भारी, ट्वीटर पर दिखा गुस्सा 1

भारत में होने वाला इण्डियन प्रीमियर लीग पूरे दुनिया के क्रिकेट प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय है। देश-विदेश के खिलाड़ियों से सजी इस प्रीमियर लीग में हर साल कोई न कोई नये नियम आते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब बुधवार 6 दिंसबर को आईपीएल गर्वनिग काउंसिल ने हर टीम को कोई भी पांच खिलाड़ी रीटेन का अधिकार दे दिया,जिसमें हर टीम तीन भारतीय, दो विदेशी खिलाड़ियों और दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को रीटेन कर सकती है

गंभीर को छोड़ा कोलकाता नाइटराइडर्स ने 

Advertisment
Advertisment

किसने क्या कहा: गौतम गंभीर को टीम में शामिल न करना KKR को पड़ा भारी, ट्वीटर पर दिखा गुस्सा 2

बात अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करे तो इस बार उनका रीटेन करने वाले खिलाड़ियों का नाम काफी चौकाने वाला है,जिसमें उन्होंने दो विदेशी खिलाड़ियो को रिटेन किया।इसमें पहला नाम वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल और दिग्गज स्पिनर सुनील नारायण को रिटेन किया।

हालांकि जिस नाम को लेकर सबसे ज्यादा उम्मीद लगाई गयी थी,वह कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर थी,जिन्हें इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिटेन करने में जरा भी रुचि नहीं दिखायी।

ऐेसे में गंभीर का न लेना उनके फैन्सों को अच्छा नहीं लगा और इसको लेकर सोशल मीडिया के जरिए कोलकाता नाइटराडर्स पर जमकर भड़ास निकाली।

Advertisment
Advertisment

गंभीर को रिटेन नहीं करने पर सोशल यूजरों ने फोड़ा कोलकाता नाइटराइडर्स पर अपना गुस्सा

https://twitter.com/DCSShaan/status/948094366811168768