रोहित शर्मा ने अपनी गर्ल फ्रेंड रितिका सजदेह से शादी 13 दिसंबर साल 2015 में की थी. रोहित की मुलाकात रितिका से एक टीवी एड शूट के दौरान हुई थी और इस बात का खुलासा खुद रोहित शर्मा ने ‘ब्रेक फ़ास्ट विद द चैंपियंस’ शो के दौरान किया था. वह वर्तमान समय में भारत के उपकप्तान भी हैं.
रितिका से पहले सोफिया हयात के साथ था रोहित का अफेयर
रितिका सजदेह रोहित शर्मा की कोई पहली गर्लफ्रेंड नहीं थी. रितिका से पहले रोहित शर्मा की गर्लफ्रेंड बॉलीवुड अभिनेत्री सोफिया हयात भी रह चुकी है. सोफिया हयात और रोहित की एक साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया में भी वायरल हुई थी. हालांकि 2012 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
सोफिया हयात और भारतीय ओपनर रोहित शर्मा 2012 तक एक दुसरे को डेट कर रहे थे. मगर उसके बाद दोनों के रिश्ते खत्म हो गए थे. जिसकी जानकारी खुद सोफिया हयात ने अपने 2012 के एक ट्विट में दी थी. जिसमे उन्होंने लिखा था.
“ठीक है, हम अफवाहें खत्म कर रहे है, हाँ मैंने रोहित शर्मा को डेट किया था. लेकिन अब ये खत्म हो चूका है. अब मैं फिर से एक सज्जन पुरुष की तलाश कर रही हूं”
Ok let’s put the rumours to end..yes I dated rohit sharma.. now it’s over.. I wouldn’t date him again..this time I’m looking for a gentleman
— Sofia Maria Hayat (@sofiahayat) October 28, 2012
पैसों के लिए रोहित शर्मा को नहीं छोड़ा
सोफिया हयात ने मंगलवार को एक बार फिर अपने और रोहित शर्मा के रिश्ते को लेकर ट्वीट किया, जिसमे उन्होंने कहा है कि पैसों की वजह से मैंने रोहित शर्मा को नहीं छोड़ा, उन्होंने लिखा, “मेरे और रोहित शर्मा के बारे में क्या ट्वीट हैं, इस बारे में कोई अंदाजा नहीं है, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि मैंने उन्हें डंप कर दिया क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे. मैं रोहित से मिलने से पहले ही करोड़पति थी. उसने मेरे लिए कभी कुछ नहीं खरीदा और ना मैंने उसने कुछ पूछा, क्योंकि मैं अमीर हूं. मुझे पैसे वाले आदमी की जरूरत नहीं.”
सोफिया हयात एक ब्रिटिश-भारतीय मॉडल और एक पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी है. वह बॉलीवुड फिल्म ‘डेयरी ऑफ बटरफ्लाई’ में भी नजर आ चुकी है. वो बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम कर चुकी है.
No idea what the tweets about me and Rohit Sharma are about, but some people assume I dumped him because he had no money. I was a millionaire in pounds before Rohit. He never bought me anything and I never asked, because I’m rich. I don’t need a man for money!
— Sofia Hayat (@sofiahayat) January 25, 2021