sohail khan shares story of wc

एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान के महामुकाबले में अभी चंद दिन शेष है। लेकिन उससे पहले ही भारत-पाकिस्तान के दिग्गज सामने आकर अपनी कहानियां शेयर कर रहे हैं। वहीं इस बार पाकिस्तान के ऑलराउंडर सोहेल खान (Sohail Khan) अपने एक मजेदार किस्से के साथ सामने आये हैं। बता दें कि उनके इस किस्से में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का जिक्र है।

सोहेल खान ने शेयर किया किस्सा

Sohail Khan
Sohail Khan

पिछले साल खेले गये टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है। अब सीधे दोनों ही टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप में भिड़ने वाली है। लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान टीम के पूर्व ऑलराउंडर सोहेल खान (Sohail Khan) ने एक किस्सा शेयर करते हुए विराट कोहली का जिक्र किया। उन्होंने GTV नेटवर्क में इंटरव्यू के दौरान साल 2015 वर्ल्ड कप में घटी एक घटना का जिक्र किया जहां उनका सामना विराट से हुआ था और कैसे उस समय टीम के कप्तान रहे एम एस धोनी ने उनके बारे में कोहली को बताया।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप की घटना का किया जिक्र

Sohail Khan and Virat Kohli
World Cup 2015

सोहेल खान (Sohail Khan) से इंटरव्यू के दौरान टीवी पत्रकार ने उनसे पूछा कि जब आपने वर्ल्ड कप में 5 भारत के खिलाड़ी को आउट किये तब क्या आप से धोनी या विराट ने कुछ कुछ कहा? पत्रकार के इस सवाल पर सोहेल खान (Sohail Khan) ने जवाब दिया-

“हां मुझे याद आया। जब मैंने 5 आउट करके बैटिंग करने गया तो मेरे पास आया। उसने मुझसे कहा आपको आये हुए जुम्मा-जुम्मा आठ दिन ही हुए हैं और आप मीडिया पर इतनी बात करते हो?”

सोहेल खान (Sohail Khan) ने विराट कोहली को जवाब में क्या कहा उस पर बात करते हुए उन्होंने बताया-

“मैं पठान आदमीं हूं। मैंने अपना हेलमेट उतारा और उससे कहा- बेटा जब आप अंडर-19 खेल रहे थे तब तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था।” 

उन्होंने आगे कहा कि विराट को पता नहीं था कि मैं टेस्ट क्रिकेट 2006-2007 में खेल चुका हूं। फिर मैं इंजर्ड हुआ और तब तक वो स्टार बन चुका था। उसके बाद धोनी ने उससे कहा कि चीकू ये पुराना चावल है!

एशिया कप में 3 बार पाकिस्तान से भिड़ सकती है भारत

Asia Cup 2022
Asia Cup 2022

एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से होने वाला है और 28 अगस्त को भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला खेला जाने वाला है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों टीम इस टूर्नामेंट 3 बार आमने-सामने हो सकती है। ग्रुप मैच में भिड़ने के बाद दोनों टीमें सुपर-4 में एक दूसरे सा टकराएगी और अगर दोनों फाइनल में जाती है तो वहां तीसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलते हुए दिख सकती है।

Advertisment
Advertisment