भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम की घोषणा, कोचिंग स्टाफ समेत नये खिलाड़ियों को मौका 1

भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्शन कमेटी ने हाल हीं में भारत ए की टीम का ऐलान किया। जो दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ अपनी ही मेजबानी में 5 वनडे और 2 चार दिवसीय मैच खेलेगी। इस दौरे के लिए वैसे तो दक्षिण अफ्रीका ए की टीम की कुछ दिनों पहले ही हो गई थी।

भारत दौरे पर आ रही दक्षिण अफ्रीका की ए टीम में बदलाव

लेकिन दक्षिण अफ्रीका ए की टीम में शामिल कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीका ए की टीम की भारत ए के खिलाफ होने वाली इन सीरीज के लिए घोषणा कर दी गई है।

Advertisment
Advertisment

भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम की घोषणा, कोचिंग स्टाफ समेत नये खिलाड़ियों को मौका 2

अपने चोटिल खिलाड़ियों से मुश्किल में फंसी दक्षिण अफ्रीका ए की टीम में भारत ए के खिलाफ होने वाली इन वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड में कई बदलाव किए गए हैं।

चोटिल खिलाड़ियों के स्थान पर हुए कुछ बदलाव, स्क्वॉड को दिया अंतिम रूप

दक्षिण अफ्रीका ए को भारत ए के खिलाफ पांच वनडे और 2 अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज खेलनी है जो 25 अगस्त से शुरू होगी। ये दौरा 21 सितंबर तक होगा। इसी को लेकर टीम में जरूरी बदलाव पूरे कर दिए गए हैं।

भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम की घोषणा, कोचिंग स्टाफ समेत नये खिलाड़ियों को मौका 3

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका की ए टीम में पूर्व में चुने गए कई खिलाड़ियों को चोट के कारण बाहर होना पड़ा है जिनके स्थान पर दूसरे खिलाड़ियों को चुन लिया गया है जिसमें हेनरिच क्लासेन और लुंगी एनगिडी जैसे उभरते सितारों को भी मौका दिया गया है।

इस तरह से हुआ है टीम में बदलाव

पांच वनडे सीरीज

1. काइल वेरने को किया चोटिल गिहान क्लोएटे के स्थान पर शामिल

2 मार्को जॉनसन को वियान मुल्डर की जगह किया शामिल। लेकिन वियान मुल्डर चार दिवसीय मैचों में खेलने के लिए रहेंगे उपलब्ध

चार दिवसीय सीरीज

1 मार्को जानसेन को एनरिक नोट्जे की जगह टीम में किया शामिल

2 लुंगी एनगिडी को बेयूर हैन्ड्रिक्स के स्थान पर दी जगह

3 थुनिस डी ब्रुइन को टेम्बा बावुमा की जगह टीम में शामिल किया लेकिन डी ब्रुइन को केवल दूसरा चार दिवसीय मैच खेलने का मौका मिलेगा।

4 हेनरिच क्लासेन को चोटिल रूडी सैकंड के स्थान पर टीम में किया शामिल

कोचिंग टीम में भी बदलाव

1 रसेल डोमिंगो के स्थान पर मालीबोंग्वे माकेटा को कोच बनाया

2 हनोक न्केल को हटाकर एन्ड्रू पुटिक को असिस्टेंट कोच नियुक्त किया

भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम की घोषणा, कोचिंग स्टाफ समेत नये खिलाड़ियों को मौका 4

दक्षिण अफ्रीका ए की पूरी टीम

वनडेटेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीत्जेके, काइल वैर्नेन, जूनियर डाला, थुनिस डी ब्रुइन, ब्योर्न फोर्टिन, मार्को जानसेन, एनरिक नोट्जे, सिनेटेम्बा केशिले, लुथो सिपामला

चार दिवसीय- एडियन मार्करम, थुनिस डी ब्रुइन, लुंगी एनगिडी, जॉर्ज लिंडे, पीटर मलान, एडी मूर, सेनुरन मुथुसामी, मार्को जानसेन, डेल पिडिट, वियान मुल्डर, हेनरिच क्लासेन, लुथो सिपामला, खाया जोंडो

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।