वीरेंद्र सहवाग के यह 6 लाजवाब बयान देख आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी 1

वीरेंद्र सहवाग भले ही सहवाग को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिए लगभग लगभग डेढ़ साल हो गया हो, लेकिन विश्व क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग का रुतबा आज भी कम नहीं हुआ हैं. किंग्स XI पंजाब की शर्मनाक हार के बाद कप्तान मैक्सवेल सहित सभी विदेशी बल्लेबाजों पर जमकर फूटा सहवाग का गुस्सा लगाई कड़ी फटकार

ट्वीटर पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं वीरेंद्र सहवाग

Advertisment
Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वीरेंद्र सहवाग आज कल सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सक्रिय पाए जाते हैं. आये दिन वीरू को ट्वीटर पर कोई ना कोई मजाकिया पोस्ट करते हुए देखा जाता हैं.

हाल में ही पूरे किये ट्वीटर पर 1 करोड़ फोल्लोवर्स 

हाल में ही ट्वीटर पर वीरेंद्र सहवाग को फोल्लो करने वालों की संख्या 1 करोड़ की हो गयी हैं. वीरेंद्र सहवाग ने इसका जश्न भी ट्वीटर पर अपनी एक फनी विडियो केअथ बनाया था. विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ ब्रायन लारा के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई, कि नहीं रुकेगी आपकी हंसी

हमेशा रहते हैं चर्चा में 

Advertisment
Advertisment

वीरेंद्र सहवाग आये दिन चर्चा का एक अहम मुद्दा बने रहते है. मीडिया में आये दिन वीरू कोई ना कोई ऐसा बयान देते हैं, जो हमेशा हमेशा के लिए एक बड़ा चर्चा का कारण बन जाता हैं.

आइये डालते हैं, वीरू के ऐसे ही कुछ मस्त और सबसे शानदार बयानों पर जो काफी सुर्ख़ियों में रहे:-

जियोफ्री बॉयकोट की लगाई थी क्लास…

वीरेंद्र सहवाग के यह 6 लाजवाब बयान देख आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी 2

इंग्लैंड के पूर्व महान खिलाड़ी सर जियोफ्री बॉयकोट ने एक बार वीरेंद्र सहवाग की काफी आलोचना की थी. जियोफ्री बॉयकोट ने सहवाग को लेकर कहा था, कि ‘‘इंग्लैंड की परिस्तिथियों में वीरू की माँ वीरू से ज्यादा बेहतर क्रिकेट खेल सकती हैं.’‘ 2013 में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने वाले ये खिलाड़ी नहीं है इस साल टीम इंडिया का हिस्सा, सूचि में कई चौकाने वाले नाम

इस पर सहवाग ने अपना जवाब देते हुए कहा था, कि ”यह वही बॉयकोट हैं, जिन्होंने एक बार पूरी बल्लेबाज़ी के दौरान मात्र एक चौका लगाया था.” 

सचिन को लेकर भी कहा था, कि…

वीरेंद्र सहवाग के यह 6 लाजवाब बयान देख आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी 3

एक बार जब किसी इवेंट के दौरान वीरेंद्र सहवाग से यह पूछा गया, कि आपके और सचिन तेंदुलकर के बीच क्या अंतर हैं, तो इस पर वीरू ने बड़े ही मजाकिया अंदाज़ में अपना जवाब देते हुए कहा, कि ”हमारा बैंक बैलेंस.”

गेंदबाज़ी कर रहा हैं या भीख मांग रहा हैं

वीरेंद्र सहवाग के यह 6 लाजवाब बयान देख आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी 4

2004 में हुई टेस्ट श्रृंखला के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने वीरू को बहुत परेशान किया था. मुल्तान टेस्ट मैच के दौरान शोएब अख्तर वीरू से लगातार कह रहे थे, कि ”मेरी गेंद पोअर हुक मारकर दिखा…, हुक मारकर दिखा…”  वीरेंद्र सहवाग ने पुरे किये शादी के 13 साल ख़ास अंदाज़ में दी अपनी पत्नी को बधाई

जब शोएब अख्तर ने अपनी बयानबाजी बंद नहीं की, तो वीरू ने उन्हें कहा, कि ”गेंदबाज़ी कर रहा हैं या भीख मांग रहा हैं.”

माइकल क्लार्क को भी दिया था मुहंतोड़ जवाब 

वीरेंद्र सहवाग के यह 6 लाजवाब बयान देख आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी 5

एक बार पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सचिन तेंदुलकर के खिलाफ लगातार स्लेजिंग का प्रयोग कर रहे थे. सहवाग ने उन्हें ऐसा करने से मना भी किया, लेकिन उन्होंने यह कहकर टाल दिया, कि वह मात्र ‘टाइम पास’ कर रहे हैं.

इस पर वीरेंद्र सहवाग ने अपना जवाब देते हुए कहा, कि ”आपकी टीम में आपको PUP कहकर बुलाते हैं ना…”

गेंद का घर हैं बाउंड्री वहां उसे पहुंचाओं 

वीरेंद्र सहवाग के यह 6 लाजवाब बयान देख आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी 6

जब भी सहवाग से कोई बल्लेबाज़ी के टिप्स मांगता हैं, तो वीरू अपने ही अंदाज़ में कहते हैं, कि ”गेंद का घर हैं बाउंड्री, वहां उसे पहुंचाओं.” KKR v RPS: सोशल मीडिया पर वीरेंद्र सहवाग से हो रही हैं राहुल त्रिपाठी की तुलना, सहवाग ने खुद कही ये बात

अराउंड द विकेट आ फिर बताता हूँ…

वीरेंद्र सहवाग के यह 6 लाजवाब बयान देख आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी 7

2008 में जब वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 319 रनों की पारी खेली थी. उस दौरान वीरू ने पॉल हैरिस को कहा था, कि ”जब मैं 291 पर बल्लेबाज़ी कर रहा था, तब मैंने पॉल हैरिस को चैलेंज दिया था, कि तुम अराउंड द विकेट गेंदबाज़ी करने आओ और मैं तुम्हे छक्का मारकर दिखाता हूँ.”

आपको बता दे, कि पॉल हैरिस ने सहवाग के चैलेंज को स्वीकार और अराउंड द विकेट गेंदबाज़ी करने के लिए और वीरू ने भी उनकी पहली ही गेंद पर शानदार छक्का लगाया था.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.