मलिंगा, करुनारत्ने और मैथ्यूज ने पाकिस्तान जाने से किया मना, खेल मंत्री ने उठाया ये सवाल 1

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 27 सितंबर से खेली जाने वाली तीन टी 20 मैचों की सीरीज और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए कुछ सीनियर श्रीलंकाई प्लेयर्स ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है। इसके बाद श्रीलंका के खेल मंत्री ने उनके साथ जाने तक की बात कह दी है। 2009 के आतंकवादी हमले के बाद यह पहली बार होगा कि श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान क्रिकेट खेलने जाएगी।

2009 के बाद से विदेशी टीम पाकिस्तान जाने से करती हैं परहेज

मलिंगा, करुनारत्ने और मैथ्यूज ने पाकिस्तान जाने से किया मना, खेल मंत्री ने उठाया ये सवाल 2

Advertisment
Advertisment

अंतरराष्ट्रीय टीमों ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान की यात्रा करने से परहेज किया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा परिस्थितियों का जायजा करने के बाद ही इस सीरीज के लिए हामी भरी थी।

लेकिन खबरों की मानें तो कि टी 20 टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा, वनडे के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों के परिवार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी परेशान हो रहे हैं।

खेल मंत्री ने दिया सुरक्षा का आश्वासन

पाकिस्तान

27 सितंबर से शुरू होने वाली सीरीज में अब श्रीलंकाई टीम के सीनियर खिलाड़ियों द्वारा इस तरह से पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद खेल मंत्री हेनिन फर्नांडो ने कहा

Advertisment
Advertisment

“मुझे कुछ खिलाड़ियों ने बताया है कि वह अपने परिवारों की चिंता के कारण इस पाकिस्तान नहीं जा सकते हैं। मैंने खिलाड़ियों को यहां तक ​​कह दिया है कि मैं उनके साथ पाकिस्तान यात्रा करने के लिए तैयार हूं।”

2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुआ था आतंकवादी हमला

पाकिस्तान

2009 में पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम के बाहर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकवादियों ने राइफल और ग्रेनेड से हमला कर दिया था। इस हमले में 8 पाकिस्तानी पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी थी और 6 श्रीलंकाई खिलाड़ी घायल हो गये थे। जिसके बाद खिलाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर फौरन पहुंचाया गया था। इसके बाद से कोई भी विदेशी टीम व खिलाड़ी पाकिस्तान जाने से कतराते हैं।