रोचक हैं इस दिग्गज की कहानी बहन के बॉयफ्रेंड से सिखा था क्रिकेट, उसके बाद जो हुआ वह बन गया मिसाल 1

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी केप्लर वेस्सेल्स को कौन नहीं जानता. विश्व क्रिकेट में आज भी उनकी बल्लेबाजी और क्रिकेट के प्रति उनकी जानकारी की मिसालें दी जाती हैं. हाल में ही केप्लर वेस्सेल्स ने अपना 60वां जन्मदिवस मनाया था. केप्लर वेस्सेल्स का जन्म 14, सितम्बर 1957 को हुआ था.

दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर यह रिकॉर्ड बनाने वाले 

Advertisment
Advertisment

रोचक हैं इस दिग्गज की कहानी बहन के बॉयफ्रेंड से सिखा था क्रिकेट, उसके बाद जो हुआ वह बन गया मिसाल 2

केप्लर वेस्सेल्स ने क्रिकेट के मैदान पर कई ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किये, लेकिन एक रिकॉर्ड वह ऐसा भी बना गये जो ओर भी खिलाड़ी कभी भी नहीं बना पाया. दरअसल केप्लर वेस्सेल्स दो देश के लिए क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. केप्लर वेस्सेल्स दुनिया के एकमात्र एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक देश के लिए 24 टेस्ट मैच खेलने के बाद किसी दूसरे देश के लिए 16 टेस्ट मैच और कप्तानी भी की.

केप्लर वेस्सेल्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिया अपना डेब्यू किया था और बाद में दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलने लगे थे. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि केप्लर वेस्सेल्स का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था, लेकिन बाद में उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट हो गया था.

बहन के बॉयफ्रेंड ने सिखाया क्रिकेट 

Advertisment
Advertisment

रोचक हैं इस दिग्गज की कहानी बहन के बॉयफ्रेंड से सिखा था क्रिकेट, उसके बाद जो हुआ वह बन गया मिसाल 3

जी हाँ ! यह बात सुनने में बेहद ही ज्यादा अटपटी सी लगती हैं, लेकिन एकदम सच हैं. केप्लर ने छह साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और उनके सबसे पहले कोच उनकी बड़ी बहन के बॉयफ्रेंड जॉन वाल्सटीड थे.

जॉन के साथ केप्लर हर संडे क्रिकेट खेलने जाया करते थे. कुछ ही सालों के बाद जॉन एक ग्रे कॉलेज में क्रिकेट के कोच बन गये और अपने स्कूल के टाइम में केप्लर वेस्सेल्स, जॉन से क्रिकेट की बारीकियां सिखा करते थे.

जब केप्लर वेस्सेल्स थोड़े बड़े हुए, तो उन्हें अपने शौक क्रिकेट को ही अपना करियर बनाने के बारे में सोच लिया. मगर ग्रे कॉलेज ने उन्हें नियमों के कारण क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं दी, लेकिन बाद में जॉन के कहने पर केप्लर को अभ्यास में लेने की इज्जात मिल गयी.

एक नजर उनके करियर पर 

रोचक हैं इस दिग्गज की कहानी बहन के बॉयफ्रेंड से सिखा था क्रिकेट, उसके बाद जो हुआ वह बन गया मिसाल 4

केप्लर वेस्सेल्स ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में कुल 40 मुकाबलें खेले और इस दौरान 41 की औसत के साथ 2788 रन बनये. टेस्ट क्रिकेट में केप्लर वेस्सेल्स के नाम पर 6 शतक और 15 अर्द्धशतक दर्ज हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में केप्लर में 109 मैच खेले और 3367 रन बनाये. वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से एक शतक और 26 अर्द्धशतक निकले.

केप्लर वेस्सेल्स ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ साथ इस्टर्न प्रोविन्स, क्वींसलैंड, ससेक्स, वेली डिस्ट्रिक्ट जैसी बड़ी टीमों के लिए खेल चुके हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम पर 66 शतक दर्ज हैं.

रोचक हैं इस दिग्गज की कहानी बहन के बॉयफ्रेंड से सिखा था क्रिकेट, उसके बाद जो हुआ वह बन गया मिसाल 5

दक्षिण अफ्रीका ने 1992 का विश्व कप केप्लर की अगुवाई में खेला था.

रोचक हैं इस दिग्गज की कहानी बहन के बॉयफ्रेंड से सिखा था क्रिकेट, उसके बाद जो हुआ वह बन गया मिसाल 6

अपनी पत्नी सेली के साथ वेस्सेल्स.

रोचक हैं इस दिग्गज की कहानी बहन के बॉयफ्रेंड से सिखा था क्रिकेट, उसके बाद जो हुआ वह बन गया मिसाल 7

केप्लर वेस्सेल्स ने 1985 में ऑस्ट्रेलिया बोर्ड से एक विवाद के कारण ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना छोड़ दिया था.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.