सोनोवाल ने खेल परिसर की आधारशिला रखी 1

डिब्रूगढ़ (असम), 5 जुलाई: असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने आज यहां 139 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बहुउद्देश्यीय खेल परिसर की आधारशिला रखी और लोगों से अपील की कि वे जीवन के तरीके के रूप में खेल को अपनाएं।

खानिकर पार्क में बनने वाला यह प्रस्तावित खेल परिसर केंद्र सरकार के ऐसे कोष की मदद से बनाया जाएगा जिसके खर्च करने की कोई सीमा नहीं होती।
मुख्यमंत्री ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी डिब्रूगढ़ में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बनाने का फैसला किया है।

Advertisment
Advertisment

सोनोवाल ने कहा , ‘‘ खेल से दिमाग और शरीर को फिट और स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। यह रोजाना के जीवन में काफी महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य से जुड़ी हमारी समस्याओं का हल अस्पतालों की संख्या में इजाफा करना नहीं है। यह खेल हैं जो हमारे स्वास्थ्य को बेहतर कर सकते हैं। ’’ 

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राज्य में खेलों में योगदान के लिए 13 पूर्व प्रतिष्ठित खिलाड़ियों और खेल संगठनों को भी सम्मानित किया।

उन्होंने डिब्रूगढ़ ब्वायज एचएस स्कूल मैदान में बहुउद्देश्यीय इंडोर स्टेडियम का भी उद्घाटन किया।

इस स्टेडियम को छह करोड़ रुपये की लागत से केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय की शहरी खेल अवसंरचना योजना के अंतर्गत तैयार किया गया है।

Advertisment
Advertisment