अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम को कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी ने दी खास बधाई 1

भारत की अंडर-19 टीम ने कल चौथी बार अंडर-19 विश्व कप जीतकर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया। भारतीय जुनियर टीम के जीत दर्ज करते ही उन्हें बधाईयां मिलने लगी। घर, परिवार, दोस्त, देश-विदेश सभी की बधाईयां खिलाड़ियों को मिलने लगी।

सोनियां गांधी ने दी बधाई

Advertisment
Advertisment

अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम को कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी ने दी खास बधाई 2

इस खास मौके पर भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी इंडियन नेशनल कांग्रेस की सुप्रीमो सोनियां गांधी ने भी युवा खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। सोनियां गांधी ने शनिवार को भारतीय अंडर-19 टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम के सभी खिलाड़ियों समेत सभी सदस्य को मैं जीत की बधाई देती हूं।

सोनियां गांधी ने कहा कि देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना वाकई एक बड़ी कामयाबी है। ये पल देश के सभी नागरिकों के लिए गर्व महसूस करने वाला है।

युवा क्रिकेट को बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं

Advertisment
Advertisment

अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम को कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी ने दी खास बधाई 3

सोनियां गांधी ने कहा कि हमारे देश में क्रिकेट के खेल का अलग स्तर है। क्रिकेट में जीत हमारे देश के लिए एक परम्परा की तरह है। मुझे खुशी है कि इस परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए हमारे देश के युवा मेहनत कर रहे हैं। कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता सोनियां गांधी ने कहा कि ये काफी संतोष और खुशी की बात है कि देश के नौजवान खिलाड़ियों ने क्रिकेट में जीत की परम्परा को बरकरार रखा है। सोनियां गांधी के अलावा भी अंडर-19 के युवा खिलाड़ियों को कई बड़ी-बड़ी हस्तियों की बधाईयां मिली।

भारत ने आसानी से जीता फाइनल

अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम को कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी ने दी खास बधाई 4

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल के बड़े मुकाबले में बड़ी आसानी से हरा दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दे दी। भारत की ओर से ओपनर बल्लेबाज मनजोत कालरा ने सबसे ज्यादा 101 रन की पारी खेली। जिसकी वजह से भारत के लिए ये लक्ष्य काफी आसान हो गया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

मनजोत बने मैन ऑफ द मैच

अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम को कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी ने दी खास बधाई 5

एक वक्त ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी देखकर लग रहा था कि वो 270-280 रन बनाकर भारत को एक चुनौती देंगे। हालांकि ऐसा हो नहीं पाया और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 216 रन पर आउट हो गई। उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने कहीं भी कसर नहीं छोड़ी और मैच की ऑस्ट्रेलिया की गिरफ्त से काफी दूर लेकर चले गए।

फाइनल मुकाबले में शतक मारने के लिए मनजोत कारला को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। वहीं पूरे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट की खिताब दिया गया।