बीसीसीआई

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली अब बीसीसीआई के अध्यक्ष का पद सँभालने वाले हैं. 23 अक्टूबर को सौरव गांगुली अधिकारिक रूप से बीसीसीआई के अध्यक्ष बन जायेंगे. उसके बाद उम्मीद की जा रही है की वो क्रिकेट से जुड़े कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं.

जब सौरव गांगुली का नाम इस पद के लिए आया है. सभी भारतीय टीम के खिलाड़ियों के चेहरे पर ख़ुशी नजर आ रही थी. लेकिन एक बात बहुत फेमस है क्रिकेट में की जब किसी खिलाड़ी को फायदा मिलता है तो उसके बाद किसी ना किसी खिलाड़ी को नुकसान भी झेलना पड़ सकता है.

Advertisment
Advertisment

आज हम आपको उन 3 खिलाड़ी के बारें में बताने जा रहे हैं. जिनको दादा के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से नुकसान झेलना पड़ेगा. सीधे रूप से उनका जुड़ाव भले ही सौरव गांगुली से ना हो लेकिन कहीं ना कहीं वो फैसले सौरव गांगुली ही लेंगे जो इनको टीम से बाहर करा सकते हैं.

1.केएल राहुल

सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से इन 3 खिलाड़ियों को हो सकता है नुकसान 1

हाल में ही भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हुए केएल राहुल को अब एक और बड़ा झटका लग सकता है. अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पिछले कुछ समय से अपनी लय में नहीं नजर आ रहे केएल राहुल को अब एकदिवसीय टीम से भी बाहर जाना पड़ सकता है. जिसका एक बड़ा कारण दादा हो सकते हैं.

केएल राहुल की जगह एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में अजिंक्य रहाणे ले सकते हैं. अजिंक्य रहाणे ने हाल में ही अपने बल्ले से खूब रन बरसाए हैं. जबकि केएल राहुल टीम के लिए खेलने में असफल नजर आयें हैं. जबकि अजिंक्य रहाणे लगातार टीम के लिए ही खेलते नजर आ रहे हैं.

खुद सौरव गांगुली का मानना है की अजिंक्य रहाणे को एकदिवसीय टीम में मौका मिलना चाहिए, तो इसलिए यदि रहाणे टीम में आयेंगे तो उनकी जगह केएल राहुल को हटाने के बाद ही बन सकती है. क्योंकि दोनों खिलाड़ी एक जैसा ही खेल दिखाते हैं.

Advertisment
Advertisment