CWC19-शिखर धवन के टूर्नामेंट से बहर होने के बाद सौरव गांगुली ने इस टीम को माना विश्व कप जीतने का दावेदार 1

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में प्रबल दावेदार टीम के रूप में कदम रखा है। भारतीय टीम ने अपनी दावेदारी के अनुरूप जबरदस्त शुरुआत करते हुए अब तक खेले मैचों में कोई मैच नहीं गंवाया है।

शिखर धवन टूर्नामेंट से बाहर तो भुवी भी नहीं खेल पाएंगे कुछ मैच

भारतीय टीम अपने चैंपियन वाले अंदाज के साथ आगे तो बढ़ रही है लेकिन इस बीच सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का विश्व कप से ही बाहर होना और गेंदबाजी अटैक के ओपनर भुवनेश्वर कुमार का कुछ मैचों में बाहर होना गले की फांस बन गया है।

Advertisment
Advertisment

CWC19-शिखर धवन के टूर्नामेंट से बहर होने के बाद सौरव गांगुली ने इस टीम को माना विश्व कप जीतने का दावेदार 2

शिखर धवन अंगूठे में लगी चोट के बाद वापसी की संभावनाओं के बीच टूर्नामेंट से बाहर हो गए तो भुवनेश्वर कुमार को हेमस्ट्रिंग में चोट लगी है जिससे वो भी कुछ मैच में नहीं खेल पाएंगे।

भारतीय टीम के लिए शिखर-भुवी का बाहर होना है बड़ा झटका

ऐसे में अपने दो प्रमुख खिलाड़ियों को खोने के बाद भारतीय टीम की दावेदारी पर ही बड़ा झटका लग गया है जिससे पार पाना विराट एंड कंपनी के लिए आसान तो नहीं होने वाला है।

CWC19-शिखर धवन के टूर्नामेंट से बहर होने के बाद सौरव गांगुली ने इस टीम को माना विश्व कप जीतने का दावेदार 3

Advertisment
Advertisment

भले ही भारतीय प्रशंसकों को शिखर धवन के बाहर होने और भुवी के कुछ मैचों में ना खेल पाने से निराशा तो जरूर हो रही है लेकिन भारत के दिग्गज कप्तान रहे सौरव गांगुली को भारतीय टीम पर पूरा विश्वास है कि वो सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

सौरव गांगुली को है भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का विश्वास

सौरव गांगुली ने बुधवार को इस बात को लेकर कहा कि

” ये एक झटका है लेकिन उन्होंने(भारत) पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया है। इसलिए वे अच्छे फॉर्म में हैं। मुझे उम्मीद है कि शिखर जल्द ही ठीक हो जाएंगे।”

“चोटें तो लगती हैं और इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है। उम्मीद है कि दूसरे लोग आएंगे और अच्छा करेंगे। मुझे लगता है कि विजय शंकर ने भुवी की अनुपस्थिति में गेंद से असाधारण प्रदर्शन किया है। ये एक भारतीय टीम है और वे इसे सेमीफाइनल में पहुंचाएंगे। देखो क्या होता है।”

CWC19-शिखर धवन के टूर्नामेंट से बहर होने के बाद सौरव गांगुली ने इस टीम को माना विश्व कप जीतने का दावेदार 4

इस विश्व कप में फेवरेट टीम की चर्चा के बीच भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि

“भारत अब तक बहुत अच्छा दिख रहा है। और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ दिख रहे हैं।”

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके