स्टीव स्मिथ पर विराट के बाद भड़के पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, सिडनी टेस्ट से की बैंगलोर टेस्ट की तुलना 1

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम को 75 रनों के हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद मैच को लेकर सभी ओर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। जिसमें मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम की जबरदस्त आलोचना की जा रही है।

बैंगलुरू टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ मैदान में अपनी करतूत के कारण हर किसी के निशाने पर आ रहे है और स्मिथ को इस बार भारत के महान कप्तान सौरव गांगुली ने अपने आड़े हाथों लिया है। बैंगलुरू टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए भारत से 188 रनों की चुनौती मिली। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी लेकिन भारतीय गेंदबाजो के शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया टीम संकट में पड़ गई।कपिल देव, वीवीएस लक्षमण और एडम गिलक्रिस्ट ने भी स्टीव स्मिथ के रिव्यू विवाद पर दी अपनी प्रतिक्रिया

Advertisment
Advertisment

कंगारू पारी के 21वें ओवर में मेहमान टीम के कप्तान स्मिथ उमेश यादव की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। इसके बाद डीआरएस के लिए स्मिथ पहले तो अपने दूसरे छोर पर खड़े पीटर हैंड्सकोम्ब से राय ली जिसके तुरंत बाद स्मिथ ने अपनी टीम के ड्रेसिंग रूम की ओर देखकर डीआरएस के बारे में पूछते कैमरे के सामने पकड़े गए।

डीआरएस सिस्टम में स्मिथ नियम के खिलाफ गए और चीटिंग करते धरे गए। इस पर सौरव गांगुली ने स्मिथ की जबरदस्त खिचाई की और कहा कि, “ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हमेशा से ही ऐसा करते आए है। मुझे खुशी है, कि अंपायर ने स्मिथ की इस करतूत पर चेतावनी दी और अंपायर को लगता है, कि स्टीवन स्मिथ ने चींटिंग की है तो उस पर नियमों के हिसाब से कगर्यवाही होनी चाहिए।”स्मिथ की गलती का सारा भार अपने सिर ले गया ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी, कहा नियम के बारे में नहीं पता था

सौरव गांगुली ने कहा कि, “ये तो सिर्फ डीआरएस की बात है। उन्होंने ऐसे ऑस्ट्रेलियाई कोचों को देखा है जो सीधे अपने ड्रेसिंग रुम से बैठ कर इशारा करते हैं कि गेंदबाज को कहां पर गेंद डालनी है और कहां पर फिल्डर लगाना है। जो क्रिकेट के नियमों के खिलाफ है। आगे गांगुली ने कहा कि ये लोग कभी-कभी खेल में हद से आगे बढ़ जाते हैं। और  उन्हें लगता है कि ये खेल के लिए सही है।”

इस मुद्दे पर बात करते हुए सौरव गांगुली को 2008 में हुए सिडनी टेस्ट के विवाद को याद करते हुए कहा कि, “सिडनी टेस्ट में भी ऐसा ही हुआ था, जहां स्टीव बकनर अंपायर थे। हम पहले भी उनके खिलाफ लड़ते थे और अभी भी उनके खिलाफ लड़ना जरुरी है।”स्टीव स्मिथ का व्यवहार खेल की भावना के विरुद्ध था: सुनील गावस्कर

Advertisment
Advertisment