सौरव गांगुली

विश्व क्रिकेट के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड की कमान मिलना किसी भी शख्स के लिए बहुत ही बड़ी बात होती है। बीसीसीआई विश्व क्रिकेट में सबसे नामी क्रिकेट बोर्ड है और उसके अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलना वाकई में बहुत खास होता है।

सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष का पद नहीं बल्कि इसे मानते हैं बड़ा पल

लेकिन भारत के पूर्व महान कप्तान रहे सौरव गांगुली बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष तो बनने जा रहे हैं जो बीसीसीआई से भी बड़ी बात अपने जीवन में किसी और चीज को मानते हैं।

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही सौरव गांगुली ने तैयार किया प्लान, बदलने वाली है भारतीय क्रिकेट की दशा 1

सौरव गांगुली के लिए बीसीसीआई के भी पद से बड़ा अपना डेब्यू है। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने जाने के बाद भी अपने डेब्यू टेस्ट को अपने जीवन का सबसे बड़ा पल करार दिया है।

मेरे डेब्यू से बड़ा नहीं है बीसीसीआई के अध्यक्ष का पद

सौरव गांगुली ने बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने को अपने जीवन का सबसे बड़ा क्षण मानने का सवाल किया तो सौरव गांगुली ने इसको लेकर कहा कि “1996 हमेशा मेरे जीवन का सबसे बड़ा दिन होता क्योंकि उस दिन मैंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। जिसे कोई भी नहीं हरा सकता है।”

“ये एक बड़ी जिम्मेदारी है और उम्मीद करता हूं कि मैं एक अच्छा काम कर सकूं। इसके दो अलग-अलग जीवन हैं- एक क्रिकेटर और दूसरा प्रशासक के रूप में। सबसे पहले मुझे लगता है कि जो मुझे ज्यादा खुश करता है वो ये है कि ये एक मुश्किल मौका मिला।”

Advertisment
Advertisment

सहवाग

“ये स्थिति मुझे लगता है कि मुझे बहुत ज्यादा आत्मविश्वास देता है और मुझे लगता है कि उन्हें मेरी क्षमता पर विश्वास है। मेरे पास एक युवा टीम है। और ये उन सभी लोगों के लिए नया होगा, लेकिन हम सभी अपनी क्षमताओं के अनुसार ही काम करेंगे और जीतेंगे।”

रिद्धीमान साहा को सौरव गांगुली ने दी ये सलाह

कोलकाता ने रिद्धीमान साहा के शानदार प्रदर्शन को लेकर दादा ने कहा

बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही सौरव गांगुली ने तैयार किया प्लान, बदलने वाली है भारतीय क्रिकेट की दशा 2

मैं खुश हूं कि वो देश के लिए खेल रहा है और स्टंप के पीछे बहुत अच्छा कर रहा है। लेकिन उनके लिए मेरा एक सुझाव है अगर वो स्टंप के सामने आए तो और ज्यादा रन बनाने होंगे। उनकी विकेटकीपिंग पर तो कभी कोई संदेह नहीं किया जाएगा। अगर वो 100 टेस्ट खेलने की चाहत रखते हैं तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे। मैंने उनके साथ खेला है। मैं उनका भला चाहता हूं।

प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के लिए करेंगा नया प्लान

सौरव गांगुली ने आगे कहा कि “प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर को लेकर मेरी प्राथमिकता होगी कि हम उनके करियर को बदल देंगे। आप केवल टॉप पर नजर डालेंगे लेकिन हमें नीचे भी देखेंगे क्योंकि भारतीय क्रिकेट के कई रत्न वहां मौजूद हैं हम उनका जीवन बदलेंगे।”

बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही सौरव गांगुली ने तैयार किया प्लान, बदलने वाली है भारतीय क्रिकेट की दशा 3

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।