एशियाई क्रिकेट काउंसिल की होने वाली बैठक में सौरव गांगुली इस कारण से नहीं लेंगे हिस्सा 1

एशिया क्रिकेट के सबसे प्रमुख टूर्नामेंट एशिया कप 2020 का आयोजन इस साल होने जा रहा है। इस साल आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप से ठीक पहले एशिया कप खेला जाएगा। जिसको लेकर एशियाई क्रिकेट काउंसिल की बैठक होने जा रही है। दुबई में होने वाली एशियाई क्रिकेट काउंसिल की होने वाली बैठक में सभी प्रमुख टीमों के बोर्ड अधिकारी भाग लेंगे।

एसीसी की बैठक में जाने से सौरव गांगुली ने किया इनकार

दुबई में 3 मार्च को होने वाली एशियाई क्रिकेट काउंसिल की बैठक में भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद अब एसीसी की बैठक बीसीसीआई के बिना ही होने की संभावना है।

Advertisment
Advertisment

एशियाई क्रिकेट काउंसिल की होने वाली बैठक में सौरव गांगुली इस कारण से नहीं लेंगे हिस्सा 2

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दुबई में होने वाली इस एसीसी की बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण से इनकार कर दिया है। कोरोना वायरस चीन के साथ ही अब धीरे-धीरे दूसरे देशों में भी फैलता जा रहा है।

सौरव गांगुली और जय शाह को जाना था एसीसी की बैठक में

बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से सौरव गांगुली के नहीं जाने को लेकर कहा कि, “गांगुली को आज रात ही निकलना था। लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस के डर के कारण बैठक को स्थगित कर दिया। बीसीसीआई की तरफ से बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को एसीसी की बैठक में भाग लेना था।”

एशियाई क्रिकेट काउंसिल की होने वाली बैठक में सौरव गांगुली इस कारण से नहीं लेंगे हिस्सा 3

Advertisment
Advertisment

पिछले कुछ दिनों में चीन से होते हुए कोरोना वायरस दूसरे देशों में भी तेजी से अपने पांव पसार रहा है। जिसमें संयुक्त अरब अमीरात की बात करें तो वहां लगभग 730 कोरोना वायरस के पीड़ित देखे गए हैं जिससे अब यहां पहुंचने वाले यात्रियों में दहशत का मौहाल बना हुआ है।

सितंबर में पाकिस्तान की बजाय यूएई में खेला जाएगा एशिया कप

भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एशिया कप के आयोजन को लेकर शुक्रवार को कहा था कि अगला एशिया कप दुबई में आयोजित किया जाएगा। जिसमें भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए महाद्वीप टूर्नामेंट में भाग लेने का मार्ग प्रशस्त होगा।

एशियाई क्रिकेट काउंसिल की होने वाली बैठक में सौरव गांगुली इस कारण से नहीं लेंगे हिस्सा 4

आपको बता दें कि सितंबर में इस साल होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी लेकिन बीसीसीआई के पाकिस्तान अपनी टीम भेजने को लेकर संशय के बाद इसे यूएई में ट्रांसफर कर दिया गया है। जिसके बाद अब वहां पर दोनों ही टीमें खेल सकेंगी।