4 देशों के बीच टूर्नामेंट में आई अड़चन, तो बीसीसीआई प्रेसिडेंट हुए ब्रिटेन के लिए रवाना 1

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जब से बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभाला है तब से वह निरंतर भारतीय क्रिकेट को और बेहतर बनाने के प्रयास कर रहे हैं. भारत में ऐतिहासिक ‘पिंक बॉल’ टेस्ट खेलने के बाद से दादा का लक्ष्य 4 देशों के बीच टूर्नामेंट कराने का है. जी हां, गांगुली पिछले काफी वक्त से इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर दूसरे देशों के साथ बातचीत करके इसे साकार करने के प्रयास कर रहे हैं.

सौरव गांगुली ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए हुए रवाना

सौरव गांगुली

Advertisment
Advertisment

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ड्रीम प्रोजेक्ट यानी चार देशों के बीच सुपर सीरीज को लेकर बातचीत करने के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की सहमति न मिलने के बाद सौरव गांगुली ब्रिटेन रवाना हो गए हैं, जहां वो इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात करेंगे. इस बात की जानकारी देते हुए गांगुली के एक करीबी सूत्र ने बताया,

हां, सौरव गांगुली ईडन गार्डन्स से बुधवार को यूके रवाना हुआ हैं और वहां वे 4 नेशनल टूर्नामेंट पर बात करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी भी इस मीटिंग में शामिल हो सकते हैं, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि चीजों की प्रगति कैसे होती है क्योंकि कुछ चीजों को देखने की आवश्यकता है.

इंग्लैंड ने बीसीसीआई के प्रस्ताव पर जारी किया था बयान

बीसीसीआई

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दिसंबर 2019 में बीसीसीआई के अधिकारियों से मुलाकात की थी. साथ ही इसके बाद एक बयान भी जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा- शीर्ष देशों से लगातार मुलाकात करते रहते हैं और अपने एक्सपीरियंस शेयर करते रहते हैं जो खेल पर प्रभाव डाल सकते हैं.

चार देशो के टूर्नामेंट की बात बीसीसीआई ने दिसंबर में हुई बैठक में की थी. हम इसे लेकर आईसीसी के अन्य सदस्यों से बात करने को तैयार हैं और देखना चाहते हैं कि यह विचार आगे बढ़ता है या नहीं.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड्स ने नहीं भरी टूर्नामेंट के लिए हामी

4 देशों के बीच टूर्नामेंट में आई अड़चन, तो बीसीसीआई प्रेसिडेंट हुए ब्रिटेन के लिए रवाना 2

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली निरंतर क्रिकेट को बेहतर बनाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं. क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार, सौरव गांगुली के साथ हुई बैठक के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और ऑस्ट्रेलिया द्वारा सकारात्म प्रक्रिया दी गई थी.

मगर अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की हामी नहीं भरी है. हालांकि इसका कारण व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम को माना जा रहा है, इस बीच एक साथ चार देशों के इस टूर्नामेंट के लिए जगह निकाल पाना मुश्किल लग रहा है.