लीजेंड्स लीग क्रिकेट से BCCI अध्यक्ष ने लिया अपना नाम वापस, ईडन गार्डन्स में नहीं दिखेगा दादा का कहर!
लीजेंड्स लीग क्रिकेट से BCCI अध्यक्ष ने लिया अपना नाम वापस, ईडन गार्डन्स में नहीं दिखेगा दादा का कहर!

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन का आगाज 16 सितंबर से होने वाला है जिसके लिए अब चंद दिन ही शेष रह गये हैं। लीग के इस सीजन में सभी की निगाहें एक ही शख्स पर टिकी रहने वाली थी और वो नाम है दादा यानी की बीसीसीआई के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) का।

सौरभ गांगुली इस टूर्नामेंट के जरिए फिर से एक बार क्रिकेट के मैदान पर अपना कदम रखने वाले थे। उनके इस फैसले से कोलकाता से लेकर दुनिया भर में मौजूद उनके दर्शक बेहद खुश थे, लेकिन दादा ने अपने फैंस की खुशियों पर पानी फेर दिया। दरअसल सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस लीग से अपना नाम वापस ले लिया हैं।

Advertisment
Advertisment

लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग से बाहर हुए दादा

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) के लीजेंड्स लीग से जुड़ने की खबरो ने एक बार उनके फैंस के लिए उम्मीद जगाई थी कि उन्हें दस साल बाद फिर से एक बार क्रिकेट खेलते हुए देखा जाएगा। लेकिन गांगुली ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस लीग से अपना नाम वापस ले लिया। इंडिया टुडे की जानकारी के सुत्रो ने बताया कि सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) लीजेंड्स लीग के एक तरफा खेल में हिस्सा नहीं लेंगे। बता दें कि सौरभ गांगुली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली वर्ल्ड इलेवन का सामना करने वाले थे।

ईडन गार्डन्स में खेलने वाले थे गांगुली

Eden Gardens
Eden Gardens

आजादी के अमृतमहोत्सव के अनोखे अवसर पर सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ईडन गार्डन्स में मैच खेलने वाले थे जो कि 16 सितंबर को भारत महाराजा बनाम वर्ल्ड इलेवन के बीच खेला जाना है। हालांकि फैंस फिर से एक बार पूर्व दिग्गजों को एक साथ भिड़ते हुए देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हो रहे हैं। सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) भी इस लीग से जुड़ने के बाद बेहद खुश थे लेकिन अब शायद वो इस लीग में शामिल नहीं होने वाले हैं जिस वजह से फैंस में मायूसी छा गयी है।

व्यक्तिगत कारणों का दिया हवाला

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

BCCI के अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए लीजेंड्स लीग क्रिकेट से अपना नाम वापस ले लिया है। गांगुली के इस लीग से बाहर होने के बाद फैंस के अंदर जो एक बड़ी दिलचस्पी पैदा होने की उम्मीद थी वो अब खत्म हो जाएगी। लोग फिर से एक बार दादा की बल्लेबाजी देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हो रहे थे लेकिन शायद इस पल के लिए उन्हें और इंतजार करना पड़ेगा या फिर शायद ऐसा हो ही नहीं सकता।