सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न कीसंयुक्त रुप से शुरू की गई क्रिकेट ‘ऑल स्टार लीग’ में रिटायर ले चुकेदिग्गज क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं| तीन मैचों की सीरीज में वॉर्न की टीमसचिन की टीम 1-0 से आगे चल रही है| दूसरा मैच 11 नवंबर को खेला जाएगा|

पहलेमैच में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली अपनी टीम के कप्तान सचिनब्लास्टर्स से खेलने वाले थे लेकिन नहीं खेल सके| गांगुली ने मैच न खेलकरकोलकाता की फ्लाइट से वापस देश लौट आने का फैसला क्यों लिया?? इसके पीछे काराज खुल गया है|

Advertisment
Advertisment

यह मामला थोड़ा दिलचस्प और मजाकिया है| दरअसल, सोशलमीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक पता लगा है कि गांगुली टीम की ओर सेओपनिंग करना चाहते थे| गांगुली ने सचिन को मैसेज किया था कि वह टीम की ओरसे ओपनिंग करना चाहते हैं अगर उन्हें यह मौका नहीं मिला तो वापस कोलकाताचले जाएंगे|

 

सौरव गांगुली ने सचिन से कहा था कि अगर उन्हें ओपनिंग नहीं मिली तोवह मैच नहीं खेलेंगे। इस पर सचिन ने उन्हें जवाब दिया,”दादा आपकीरिक्वेस्ट ले ली गई है।

आपको बता दें किबीते शनिवार को अमेरिका में हुए ऑल स्टार लीग के पहले मैच में सचिनब्लास्टर्स की ओर से खुद सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने ओपनिंग की थी।दोनों के बीच पहले विकेट ‌के लिए 85 रनों की साझेदारी बनी थी। जबकिगांगुली ने इस मैच में हिस्सा नहीं लिया था। यह मैच शेन वॉर्न की टीम ने 6 विकेट से जीता था।

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...