ऑस्ट्रेलिया की शानदार बल्लेबाज़ी का राज़ खोल गए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली 1

पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रांची पिच की तारीफ करते हुए आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के पहले बैटिंग करने के फैसले की सराहन की है।  ट्वीटर प्रतिक्रिया: गौतम गंभीर की जगह बल्लेबाजी करने उतरे शिखर धवन के फ्लॉप होने पर प्रसंशको ने उड़ाया मजाक

गांगुली ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ”पहले दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खो कर 299 रन बनाए। इस शानदार पारी में ग्लैन मैक्सवैल और स्टीव स्मिथ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। दोनों ही बल्लेबाज पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद खेल रहे थे। जो कि तारीफ करने लायक है।”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने पिच की तारीफ करते हुए कहा, ”आस्ट्रेलिया का टॉस जीतना काफी फायदेंमंद रहा है। क्योंकि पहले दिन पिच ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शुरुआती दौर में पिच काफी सहायक साबित हुई है। पिच ने आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में मजबूत आधार की भूमिका निभाई है।”  आईसीसी की ताज़ा वनडे रैकिंग जारी विराट कोहली को नुकसान, तो धोनी को फायदा

डीआरएस विवाद पर कहा, ”मैंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। क्योंकि मेरा पूरा ध्यान खेल पर था। हालांकि यह खेल का ही हिस्सा है। विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, कि विवादों पर ज्यादा ध्यान देने से बेवजह समय खराब होता है। ये उनके परिपक्व क्रिकेटर होने को दर्शाता है। एक समझदार खिलाड़ी इन बातों पर कभी भी ध्यान नहीं देता है।”

जब मीडिया ने पूछा कि कोहली टेस्ट मैचों में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं और जवाब में स्मिथ लगातार रन बरसा रहे हैं, इसके जवाब में गांगुली ने कहा, ”भले ही विराट इस समय अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन एक समय आयेगा जब स्मिथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायेंगे और विराट श्रेष्ठ प्रदर्शन करते दिखेंगे। एक समय वो भी होता है, जब एक खिलाड़ी रन बनाता है और दूसरा नहीं बना पाता है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि कोहली अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करेंगे।”